बिहार के समस्तीपुर में सोमवार रात पुलिस पर वारंटी के परिजनों ने हमला कर दिया। हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए।जानकारी के अनुसार, मुसरीघरारी थाना अध्यक्ष अपनी टीम के साथ हरपुर ऐलौथ के औद्योगिक क्षेत्र में अनुमंडल नायक दंडाधिकारी के आदेश पर वारंटी को जब गिरफ्तार कर वाहन में बैठाने की कोशिश कर रहे थे तो उसके बेटे, पत्नी और फैक्ट्री के कामगारों ने कांच की बोतल, ईंटों और डंडे लेकर पुलिस पर हमला बोल दिया।लोगों ने वारंटी को पुलिस के कब्जे से छुड़ाने की कोशिश भी की।
