जन्मदिन पर गडचिरोली पहुंचे मुख्यमंत्री फडणवीस, कोनसारी स्टील प्लांट समेत कई परियोजनाओं का किया उद्घाटन
गडचिरोली में CM फडणवीस का जन्मदिन बना विकास पर्व, स्टील प्लांट सहित कई परियोजनाओं का लोकार्पण
डिजिटल डेस्क, गडचिरोली —
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपने जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को गडचिरोली जिले का दौरा करते हुए जिले की पहली औद्योगिक परियोजना — कोनसारी स्थित लॉयड्स एंड मेटल्स स्टील प्लांट — का उद्घाटन किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर मुख्यमंत्री ने इसे सिर्फ एक आर्थिक उपक्रम नहीं, बल्कि गडचिरोली के भविष्य के लिए “विकास की मजबूत नींव” करार दिया।
प्रमुख घोषणाएं और उद्घाटन
इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने न केवल स्टील प्लांट का लोकार्पण किया, बल्कि इससे संबंधित 95 किमी लंबी पाइपलाइन, 100-बेड अस्पताल और CBSE स्कूल का उद्घाटन भी किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस प्लांट से जिले के 14,000 युवाओं को रोजगार मिला है और आगामी इंटीग्रेटेड स्टील प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद 20,000 और लोगों को रोजगार मिलेगा।
प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा और हरित प्रतिबद्धता
फडणवीस ने स्पष्ट किया कि यह विकास “जल, जंगल और जमीन” को नुकसान पहुंचाए बिना किया जा रहा है। उन्होंने दो साल में एक करोड़ पौधे लगाने की घोषणा की, जिसकी शुरुआत 40 लाख पौधों से हो चुकी है।
भविष्य का लक्ष्य: प्रति व्यक्ति आय चार गुना
मुख्यमंत्री ने बताया कि आने वाले पांच वर्षों में जिले की प्रति व्यक्ति आय को चार गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है, जिससे गडचिरोली राज्य के शीर्ष 10 जिलों में शामिल हो सकेगा। साथ ही यह भी कहा कि गडचिरोली आने वाले समय में देश के बेहतरीन इंजीनियर और उच्च गुणवत्ता वाला स्टील देगा।
शहरी नक्सलवाद पर भी तीखी चेतावनी
मुख्यमंत्री ने शहरी माओवादी गतिविधियों को लेकर भी आगाह किया। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भ्रम फैलाने वाले कुछ तत्व किसानों और आदिवासियों के नाम पर अफवाहें फैला रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि कोलकाता और अन्य जगहों से गुमराह करने की कोशिशें हो रही हैं, जिनके खिलाफ सरकार ने कार्रवाई शुरू कर दी है।
जनता से समर्थन की अपील
मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि यह शुरुआत गडचिरोली के समग्र विकास और सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन की है। उन्होंने जनता से सहयोग और भागीदारी की अपील करते हुए जिले को एक विकसित मॉडल जिला बनाने का संकल्प दोहराया।
कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख लोग:
राज्यमंत्री आशीष जायसवाल, विधायक धर्मराव आत्राम, लॉयड्स एंड मेटल्स के एमडी प्रभाकरन बालासुब्रमण्यम, तथा बड़ी संख्या में आम नागरिक व स्थानीय प्रतिनिधि भी इस मौके पर उपस्थित रहे।