UP: शादी में पहुंची दूसरी पत्नी और बच्चा, दूल्हा मंडप से भागा, बारात में मचा हड़कंप
संतकबीरनगर में एक शादी समारोह उस वक्त ड्रामाई मोड़ पर पहुंच गया जब जयमाल के ठीक पहले एक महिला अपने बच्चे के साथ मंच पर आ पहुंची और दूल्हे को अपना पति बता दिया। यह सुनते ही दूल्हा मौके से फरार हो गया, जिससे समारोह में अफरा-तफरी मच गई।
दुल्हन के पिता ने आरोप लगाया कि उन्हें दूल्हे की शादीशुदा ज़िंदगी के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। उन्होंने इसे धोखाधड़ी बताते हुए दूल्हे और उसके परिवार के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गोरखपुर: जयमाल के वक्त बच्चे के साथ पहुंची पहली पत्नी, मंडप से भागा दूल्हा; परिजनों पर धोखाधड़ी का आरोप
सहजनवां (गोरखपुर)। जिले के नेवास गांव में एक शादी समारोह उस वक्त विवादों में घिर गया जब जयमाल के दौरान अचानक एक महिला बच्चे को लेकर मंच पर पहुंची और दूल्हे अजय कुमार को अपना पति बता दिया। महिला की बात सुनते ही दूल्हा मंडप से भाग निकला, जिससे कार्यक्रम में अफरातफरी मच गई।
जानकारी के अनुसार, शादी संतकबीरनगर जिले के घनघटा थाना क्षेत्र के जिगिना गांव निवासी अजय कुमार और नेवास गांव की युवती के बीच तय हुई थी। 21 मई को करीब 50 बारातियों के साथ अजय धूमधाम से बारात लेकर पहुंचा। द्वारपूजा और भोज के बाद जब जयमाल की तैयारियां चल रही थीं, तभी एक महिला मंच पर पहुंची और दावा किया कि अजय उसका पति है और साथ लाया बच्चा उन्हीं दोनों का है। महिला ने बताया कि वह पीपीगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली है।
महिला के खुलासे के बाद वहां हंगामा मच गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अजय मौका पाकर फरार हो गया। बारात में आए अन्य लोग भी धीरे-धीरे मौके से खिसकने लगे।
दुल्हन के पिता ने दूल्हे और उसके परिजनों के खिलाफ धोखाधड़ी, विश्वासघात और आर्थिक नुकसान का आरोप लगाते हुए सहजनवां थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि शादी में करीब तीन लाख रुपये खर्च किए गए, जिसमें नकद उपहार, मंडप सजावट, भोज और अन्य व्यवस्थाएं शामिल थीं। साथ ही उन्होंने बेटी की सामाजिक प्रतिष्ठा को पहुंची ठेस का भी जिक्र किया।
एसपी उत्तरी जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में किसी और परिवार के साथ इस तरह का छल न हो।