ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की

नागपुर: डॉक्टर आत्महत्या मामले में ओबीसी महासंघ अध्यक्ष ने जताया गहरा दुख, SIT जांच और सख्त कार्रवाई की मांग
नागपुर: राष्ट्रीय ओबीसी महासंघ के अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने सतारा के फलटण में हुई डॉक्टर आत्महत्या की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इसे समाज के लिए शर्मनाक बताया और कहा कि सरकारी नौकरी के दौरान मानसिक उत्पीड़न का शिकार होने के कारण इस युवा डॉक्टर को यह कदम उठाना पड़ा।
तायवाड़े ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से तत्काल SIT गठित कर मामले की गहन जांच कराने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। उन्होंने कहा, “आज़ादी के 75 साल बाद OBC समुदाय के युवा मेडिकल, इंजीनियरिंग और कॉर्पोरेट सेक्टर में बड़े पदों पर पहुँच रहे हैं। लेकिन इस तरह की घटना यह दर्शाती है कि अभी भी सिस्टम में गंभीर खामियां हैं।”
उन्होंने यह भी पूछा कि इस डॉक्टर को आत्महत्या के लिए किसने उकसाया और किसने परेशान किया। तायवाड़े ने कहा कि गांव की एक लड़की ने डॉक्टर बनकर समाज में योगदान देना चाहा, लेकिन जब उसे मानसिक उत्पीड़न का सामना करना पड़ा और वह अपनी जान लेने को मजबूर हुई, तो यह बेहद दर्दनाक है।
उन्होंने चेतावनी दी कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कार्रवाई आवश्यक है। तायवाड़े ने कहा कि यह मामला सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं, बल्कि पूरे समाज के लिए एक गंभीर संकेत है कि सरकारी संस्थाओं में मानसिक उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए।
