मंदसौर में हॉट एयर बैलून में लगी आग, सीएम मोहन यादव बाल-बाल बचे

मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। शनिवार सुबह गांधी सागर फॉरेस्ट के मंदसौर रिट्रीट में हॉट एयर बैलून एक्टिविटी के दौरान एक गंभीर हादसा टल गया, जब मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जिस बैलून में सवार थे, उसमें अचानक आग लग गई।
सूत्रों के मुताबिक, सीएम एक पर्यटन प्रमोशन कार्यक्रम के तहत हॉट एयर बैलून राइड के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान बैलून में तकनीकी गड़बड़ी के चलते आग लग गई। हालांकि मौके पर मौजूद टीम ने तुरंत स्थिति को संभालते हुए आग पर काबू पाया और किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।
घटना का एक एक्सक्लूसिव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें बैलून में आग की लपटें साफ देखी जा सकती हैं। सुरक्षा व्यवस्था पर अब सवाल उठ रहे हैं, जबकि स्थानीय प्रशासन ने जांच के आदेश दे दिए हैं।
फिलहाल मुख्यमंत्री सुरक्षित हैं और घटना को लेकर अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है।
