सतीश शाह को अंतिम विदाई: राजेश कुमार ने दिया कंधा, रुपाली गांगुली नम आंखों से फूट-फूटकर रोईं

सतीश शाह को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, ऑन-स्क्रीन बेटे राजेश कुमार ने दिया कंधा, फिल्मी जगत में शोक की लहर
मुंबई: हिंदी सिनेमा और टेलीविजन जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह अब इस दुनिया में नहीं रहे। 25 अक्टूबर 2025 को 74 वर्ष की आयु में किडनी फेल होने के कारण उनका निधन हो गया। चार दशकों से अधिक लंबे करियर में सतीश शाह ने हास्य और चरित्र भूमिकाओं से दर्शकों के दिलों में अमिट छाप छोड़ी। उनके निधन की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में गहरा शोक फैल गया है।
बांद्रा से पवन हंस श्मशान घाट तक अंतिम यात्रा
रविवार, 26 अक्टूबर को मुंबई के पवन हंस श्मशान घाट पर सतीश शाह का अंतिम संस्कार किया गया। अंतिम संस्कार से पहले उनके पार्थिव शरीर को बांद्रा स्थित आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया, जहां फिल्म और टीवी जगत की कई मशहूर हस्तियां उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचीं।
इस मौके पर ‘साराभाई वर्सेस साराभाई’ की पूरी टीम भी मौजूद रही। सबसे भावुक पल तब आया जब शो में उनके बेटे का किरदार निभाने वाले राजेश कुमार ने सतीश शाह को कंधा दिया। सतीश शाह और उनकी पत्नी मधु शाह की कोई संतान नहीं है, ऐसे में राजेश कुमार ने यह जिम्मेदारी निभाकर सबको भावुक कर दिया।
सितारों ने दी श्रद्धांजलि, रुपाली गांगुली हुईं भावुक
सतीश शाह के करीबी दोस्तों और सह-कलाकारों में से कई अंतिम विदाई के दौरान भावुक नजर आए। अभिनेत्री रुपाली गांगुली तो अपने आंसू रोक नहीं पाईं और फूट-फूटकर रो पड़ीं। सोशल मीडिया पर उनका यह इमोशनल वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
सलमान खान, शाहरुख खान, परेश रावल और बोमन ईरानी जैसे सितारों ने सतीश शाह के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।
सतीश शाह का जाना इंडस्ट्री के लिए एक युग के अंत जैसा है — एक ऐसा अभिनेता, जिसने हंसी के साथ जीवन के हर रंग को परदे पर जिया और दर्शकों के दिलों में अपनी जगह हमेशा के लिए बना ली।
