आचार्य प्रमोद कृष्णम का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला: कहा, “अगर CM बने तो बिहार में लागू करेंगे शरिया कानून”

बिहार चुनावी संग्राम में बढ़ी बयानबाजी की गर्मी, आचार्य प्रमोद कृष्णम का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला – “CM बने तो बिहार में शरिया कानून लागू करेंगे”
पटना: बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे हैं, नेताओं के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इस बार विवादों के केंद्र में हैं आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री उम्मीदवार तेजस्वी यादव, जिन पर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तीखा वार किया है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने “इरादे साफ कर दिए हैं” — अगर उनकी सरकार बनी तो वे बिहार में शरिया कानून लागू करेंगे। कृष्णम ने कहा, “तेजस्वी यादव भूल गए हैं कि मुख्यमंत्री का चयन जनता करती है, पार्टी नहीं। अगर वे मुख्यमंत्री बने तो वक्फ कानून का मामला नहीं रहेगा, क्योंकि वे बिहार में शरिया कानून लागू करेंगे।”
पीएम मोदी के दौरे पर तेजस्वी का पलटवार
दूसरी ओर, तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे को लेकर उन्हें आड़े हाथों लिया। पटना में पत्रकारों से बातचीत में तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी चुनाव के वक्त “बिहार को फिर से धोखा देने” आ रहे हैं।
तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा, “प्रधानमंत्री के आने से कोई फर्क नहीं पड़ता। 11 साल में गुजरात को क्या दिया और बिहार को क्या दिया — बस इतना हिसाब दिखा दीजिए। रैलियों से बिहार की हकीकत नहीं बदलने वाली।”
पीएम मोदी का 30 अक्टूबर को बिहार दौरा
इस बीच, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने जानकारी दी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को बिहार पहुंचेंगे। वे मुजफ्फरपुर और छपरा में दो चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे।
बिहार में पहले चरण की वोटिंग 6 नवंबर, दूसरे चरण की 11 नवंबर को होगी, जबकि नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
जैसे-जैसे चुनावी तारीखें करीब आ रही हैं, राज्य में सियासी बयानबाजी और तेज होती जा रही है — एक ओर सत्ता पक्ष केंद्र सरकार के विकास कार्य गिनाने में जुटा है, तो दूसरी ओर विपक्ष जनता से “हिसाब” मांगने के मूड में है।
