काछीपुरा में BKC की तर्ज़ पर बनेगा भव्य व्यावसायिक केंद्र; नितिन गडकरी ने 20 अंतरराष्ट्रीय मार्केट और 4 स्पोर्ट्स सेंटर की घोषणा की

नागपुर में गडकरी का बड़ा ऐलान: काछीपुरा में बनेगा BKC की तर्ज़ पर भव्य कमर्शियल सेंटर, 20 इंटरनेशनल मार्केट और 4 स्पोर्ट्स सेंटर का भी वादा
नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शुक्रवार को दीपावली के अवसर पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान नागपुर के लिए कई बड़े विकास प्रोजेक्ट्स की घोषणा की। उन्होंने बताया कि शहर के काछीपुरा इलाके में मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) की तर्ज़ पर एक आधुनिक और भव्य व्यावसायिक केंद्र विकसित किया जाएगा।
यह परियोजना पंजाबराव देशमुख कृषि विद्यापीठ (PDKV) की उस भूमि पर बनेगी, जिसे हाल ही में अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है। गडकरी ने स्पष्ट किया कि इस इलाके में रहने वाले करीब 800 परिवारों को नए भवनों में वैकल्पिक आवास दिया जाएगा, साथ ही जिन लोगों की दुकानें या छोटे व्यवसाय थे, उन्हें भी उचित दरों पर जगह उपलब्ध कराई जाएगी।
आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा कॉम्प्लेक्स
गडकरी ने बताया कि प्रस्तावित कमर्शियल कॉम्प्लेक्स पूरी तरह अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। इसमें छह स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स एरेना और अन्य मनोरंजक सुविधाएँ शामिल की जाएंगी। यह परियोजना नागपुर के ‘न्यू नागपुर’ विकास मॉडल के तहत शहर को नया स्वरूप देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगी।
20 अंतरराष्ट्रीय मार्केट और 4 स्पोर्ट्स सेंटर की योजना
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि नागपुर में 20 से अधिक अंतरराष्ट्रीय मानकों वाले मार्केट और चार स्पोर्ट्स सेंटर बनाए जाएंगे। इनमें कॉटन और गोकुलपेठ मार्केट सहित नौ मार्केट का पुनर्विकास पहले से ही शुरू है। गडकरी ने बताया कि इन परियोजनाओं से एक लाख से अधिक युवाओं को रोजगार, प्रशिक्षण और नई सुविधाएँ प्राप्त होंगी, जिससे नागपुर देश के प्रमुख व्यापारिक और खेल केंद्रों में से एक बनकर उभरेगा।
इस घोषणा को नागपुर के शहरी विकास और रोजगार सृजन की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।
