नागपुर में सुबह से जोरदार बारिश का कहर, घनघोर काले बादलों के बीच जमकर गरज

नागपुर में अचानक बदला मौसम, जोरदार बारिश से शहर थम सा गया
नागपुर: सोमवार सुबह से ही नागपुर का मौसम अचानक बदल गया। हल्की फुहारों से दिन की शुरुआत हुई, लेकिन कुछ ही समय में काले घनघोर बादल पूरे आसमान पर छा गए। इसके बाद तेज बारिश ने नगरवासियों की परेशानियां बढ़ा दी। जलभराव की स्थिति बन जाने से सड़कें जाम हो गईं, जिससे यातायात प्रभावित हुआ और राहगीरों तथा वाहन चालकों को बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ा।
विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों के लिए सड़कों पर खड़ा पानी बड़ी समस्या बन गया है। वहीं, लगातार गरजते बादलों ने पूरे शहर का वातावरण भयावह बना दिया है। ऑफिस जाने वाले कर्मचारी और छात्र अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशानी में नजर आए। कई इलाकों में ट्रैफिक बेहद धीमा चल रहा है और कुछ जगहों पर लंबा जाम भी बना हुआ है।
मौसम विभाग ने पहले ही विदर्भ क्षेत्र के लिए चेतावनी जारी की थी। विभाग के अनुसार गोंदिया, भंडारा, नागपुर, अमरावती, यवतमाल, चंद्रपुर व वर्धा जिलों में बिजली गिरने और तेज़ बारिश की संभावना है। अगले 24 घंटे तक बारिश का दौर जारी रहने का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही तापमान में गिरावट और तेज हवाओं का अलर्ट भी जारी किया गया है।
हालांकि नागपुरवासियों को उमस और भीषण गर्मी से राहत मिली है, लेकिन जलभराव व ट्रैफिक जाम ने दिनचर्या को अस्त-व्यस्त कर दिया है। बच्चों और युवाओं ने बारिश का मज़ा लिया, वहीं कामकाजी लोग ज्यादा प्रभावित हुए। प्रशासन ने नागरिकों से सुरक्षित रहने और अनावश्यक बाहर न निकलने की अपील की है।

 
                         
                         
                         
                         
                         
                         
                         
                         
                        