गोंदिया: शराब पीकर क्लासरूम में सो गया शिक्षक, ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, कार्रवाई की उठी मांग
गोंदिया: नशे में स्कूल पहुंचा शिक्षक, क्लासरूम में कुर्सी पर सोता मिला — ग्रामीणों ने किया वीडियो वायरल, कार्रवाई की माँग तेज़
गोंदिया (देवरी): ज़िले के मोहगांव गांव की जिला परिषद स्कूल में एक शिक्षक की गैरजिम्मेदाराना हरकत ने पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है। यहां के एक शिक्षक आर.एस. बहेकर का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह शराब के नशे में क्लासरूम में कुर्सी पर सोते हुए दिखाई दे रहा है। यह मामला तब सामने आया जब ग्रामीणों ने अचानक स्कूल का निरीक्षण किया।
मोहगांव की इस सरकारी स्कूल में कुल दो शिक्षक हैं, जो 22 छात्रों को पढ़ाते हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक साल से वे शिक्षक को सुधारने का अवसर दे रहे थे, लेकिन इसके बावजूद बहेकर ने अपनी आदतें नहीं बदलीं। घटना के दिन शिक्षक इस कदर नशे में था कि वह मेज़ पर पैर रखकर कुर्सी पर ही सो गया। छोटे-छोटे छात्र अपने शिक्षक को इस हालत में देख कर स्तब्ध रह गए।
स्थानीय लोगों ने मौके पर ही घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा कर दिया, जिसके बाद मामला तेजी से वायरल हो गया। ग्रामीणों ने इस पूरी घटना की शिकायत शिक्षा विभाग के अधिकारियों से की है और दोषी शिक्षक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की माँग की है।
इस घटना ने शिक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना यह होगा कि शिक्षा विभाग इस पर क्या कदम उठाता है। फिलहाल, छात्रों के भविष्य और स्कूल की गरिमा को बचाने के लिए लोगों की नज़र प्रशासन की प्रतिक्रिया पर टिकी हुई है।