अमरावती के रेलवे पुल को नई जिंदगी, सेतुबंधन योजना के तहत मिलेंगे 300 करोड़ रुपये: नितिन गडकरी का आश्वासन
अमरावती के जर्जर रेलवे पुल को मिलेगा नया जीवन, सेतु बंधन योजना से होगा पुनर्निर्माण, नितिन गडकरी ने दी मंजूरी
अमरावती: शहर के दिल में स्थित राजकमल चौक से जयस्तंभ चौक तक का पुराना रेलवे ओवरब्रिज अब नए रूप में दिखाई देगा। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इस पुल के पुनर्निर्माण के लिए सेतु बंधन योजना के तहत 300 करोड़ रुपये की सहायता देने का आश्वासन दिया है।
यह फैसला अमरावती के सांसद बलवंत वानखड़े की पहल पर लिया गया, जिन्होंने दिल्ली में नितिन गडकरी से मुलाकात कर पुल की गंभीर स्थिति को एक लिखित पत्र के माध्यम से उनके संज्ञान में लाया।
करीब 60 वर्ष पुराना यह ओवरब्रिज अब जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है और सुरक्षा कारणों से इसे आम लोगों और वाहनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इसके चलते शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक जाम की गंभीर समस्या पैदा हो गई है।
स्थानीय नागरिक लंबे समय से इस पुल के पुनर्निर्माण की मांग कर रहे थे। अब जब केंद्रीय मंत्री ने इसकी स्वीकृति दे दी है, तो उम्मीद की जा रही है कि अमरावती को जल्द ही एक नया और सुरक्षित ओवरब्रिज मिलेगा, जो शहर की यातायात व्यवस्था को काफी हद तक राहत देगा।