खापरखेडा थर्मल पावर प्लांट में भीषण फ्लैश ओवर, दो कर्मचारी गंभीर रूप से झुलसे
खापरखेडा थर्मल पावर प्लांट में बड़ा हादसा: फ्लैश ओवर की चपेट में आए दो कर्मचारी, हालत गंभीर
नागपुर, 18 अगस्त — नागपुर के खापरखेडा थर्मल पावर स्टेशन में रविवार दोपहर एक गंभीर औद्योगिक दुर्घटना घटी, जिसमें दो कर्मचारी भीषण रूप से झुलस गए। यह हादसा उस समय हुआ जब 500 मेगावॉट क्षमता वाली यूनिट में मरम्मत कार्य के दौरान अचानक फ्लैश ओवर हो गया।
जानकारी के अनुसार, दोपहर करीब 2:15 बजे एफ.डी. फैन ब्रेकर पर मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान 6.6 केवी लाइन से ब्रेकर निकालते समय तेज़ बिजली चमकी और अचानक फ्लैश ओवर हो गया। इससे वहां काम कर रहे सचिन भगत (देवाजी कुबड़े कंस्ट्रक्शन के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर) और वैभव सोनुले (महाजनको कर्मचारी) गंभीर रूप से झुलस गए।
दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए मैक्स हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन हालत नाज़ुक होने के कारण उन्हें तुरंत ऑरेंज सिटी हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया। चिकित्सकों के अनुसार, उनके चेहरे और हाथों पर गंभीर रूप से जलने के निशान हैं।
इस हादसे ने प्लांट की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि सेफ्टी प्रोटोकॉल का पालन नहीं हुआ, जिससे यह दुर्घटना हुई।
प्लांट प्रशासन ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं, जबकि श्रम संगठनों ने सुरक्षा में लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
खापरखेडा थर्मल पावर प्लांट में हुई यह घटना एक बार फिर इस बात की याद दिलाती है कि ऊर्जा परियोजनाओं में सुरक्षा मानकों का पालन कितना महत्वपूर्ण है।