“कोराडी मंदिर परिसर में निर्माणधीन गेट का हिस्सा गिरा, 17 मजदूर घायल; सभी अस्पताल में भर्ती”

नागपुर: कोराडी मंदिर परिसर में निर्माणाधीन गेट का हिस्सा गिरा, 17 मजदूर घायल
नागपुर जिले के कामठी तहसील स्थित कोराडी मंदिर परिसर में निर्माण कार्य के दौरान बड़ा हादसा हुआ। मंदिर के महाद्वार के निर्माण के दौरान अचानक गेट का एक भारी हिस्सा गिरने से 17 मजदूर मलबे में दब गए। घटना मंगलवार रात करीब आठ से साढ़े आठ बजे के बीच की है।
घटना के बाद, पुलिस और NDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तत्काल राहत कार्य शुरू किया। डीसीपी निकेतन कदम ने बताया कि गेट का हिस्सा गिरने से कई मजदूर मलबे में फंस गए थे। राहत कार्य तेज़ी से चलाया गया और सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी मजदूरों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
जिलाधिकारी डॉ. बिपिन इटनकर ने कहा कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और राहत-बचाव कार्य जारी है। उन्होंने यह भी बताया कि पालकमंत्री के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा जा रहा है, ताकि सभी आवश्यक सहायता प्रदान की जा सके।
हादसे के बाद इलाके में हड़कंप मच गया, लेकिन त्वरित प्रतिक्रिया के कारण सभी मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस और NDRF की टीमें अब भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और स्थिति की निगरानी रखी जा रही है।
