CM देवेंद्र फडणवीस ने परिणय फुके के बयान का किया समर्थन, कहा- उन्होंने कुछ गलत नहीं कहा; मीडिया पर साधा निशाना
फडणवीस ने परिणय फुके के बयान का किया बचाव, बोले – व्यंग्यात्मक था बयान, मीडिया पर तोड़-मरोड़ने का आरोप
नागपुर/मुंबई: भाजपा विधायक परिणय फुके के विवादित बयान पर मचे सियासी घमासान के बीच अब मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सामने आए हैं। उन्होंने फुके के बयान का समर्थन करते हुए इसे गलत तरीके से पेश किए जाने का आरोप लगाया है। साथ ही मीडिया को भी निशाने पर लेते हुए कहा कि बयान के संदर्भ को तोड़े बिना देखना भ्रामक तस्वीर पेश करता है।
फुके के बयान को लेकर शिवसेना (शिंदे गुट) लगातार नाराजगी जता रही है और उनसे माफी की मांग कर रही है। वहीं, सोमवार को मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने स्पष्ट किया कि फुके का बयान ‘व्यंग्यात्मक’ था और उसमें कोई आपत्तिजनक बात नहीं थी।
फडणवीस ने कहा, “मैंने पूरा बयान और संदर्भ देखा है। फुके ने ‘माँ का श्रेय और पिता की भूल’ जैसी बात कही थी, जो उन्होंने उन पर लगाए जा रहे झूठे आरोपों के जवाब में व्यंग्य के रूप में कही थी। यह कहना कि उन्होंने खुद को शिवसेना का ‘पिता’ बताया, सरासर गलत व्याख्या है।”
उन्होंने मीडिया पर भी कटाक्ष करते हुए कहा, “बयान के अंशों को काट-छांट कर प्रस्तुत करना लोगों को गुमराह करता है। यह चलन बंद होना चाहिए। बयान के पूरे संदर्भ को देखना जरूरी है।”
मुख्यमंत्री की इस टिप्पणी के बाद भाजपा विधायक फुके को मिली यह राजनीतिक ढाल साफ संकेत देती है कि पार्टी उनके साथ खड़ी है, जबकि शिवसेना की नाराजगी अभी थमती नजर नहीं आ रही।