फ्रेंडशिप डे पार्टी में हंगामा: आयोजक ने पुलिस को दी धमकी, मंत्री का नाम लेकर दिखाया रौब
फ्रेंडशिप डे पार्टी में हंगामा: आयोजक ने पुलिस को दी धमकी, मंत्री का नाम लेकर बचने की कोशिश
नागपुर: कामठी रोड स्थित ईडन ग्रींज में रविवार रात आयोजित ‘फ्रेंड्स एंड बियॉन्ड’ फ्रेंडशिप डे पार्टी का माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया, जब दो गुटों के बीच झगड़ा हो गया। विवाद की सूचना पर पुराना कामठी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात काबू में लाने के लिए पार्टी को बीच में रोककर म्यूजिक बंद करवा दिया।
घटनास्थल पर हुए पुलिस हस्तक्षेप के बाद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आयोजन समिति का एक सदस्य पुलिस से बहस करते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में वह स्पष्ट रूप से राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले का नाम लेते हुए पुलिस को चेतावनी देता दिखाई दे रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि आयोजक ने राजनीतिक प्रभाव का सहारा लेकर पुलिस कार्रवाई से बचने की कोशिश की।
हालांकि पुलिस ने बताया कि मौके पर झगड़े की सूचना मिलने के बाद स्थिति शांतिपूर्वक सुलझा दी गई और कोई प्राथमिकी (FIR) दर्ज नहीं की गई है।
सूत्रों के अनुसार, जब एक अधिकारी ने आयोजक से वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क करने की बात कही, तो आयोजक ने मंत्री का नाम लेकर दबाव बनाने की कोशिश की। जोन 5 के डीसीपी निकेतन कदम ने पुष्टि की है कि उन्होंने वायरल वीडियो देखा है और इस मामले में आयोजक को पूछताछ के लिए जल्द बुलाया जाएगा।
यह घटना न सिर्फ राजनीतिक रसूख के दुरुपयोग की ओर इशारा करती है, बल्कि आयोजनों में सुरक्षा और कानून व्यवस्था की निगरानी को लेकर भी सवाल खड़े करती है।