कोकाटे का डिमोशन: फडणवीस का कड़ा संदेश – “गैरजिम्मेदाराना आचरण बर्दाश्त नहीं होगा”
नागपुर: मुख्यमंत्री फडणवीस ने मंत्री माणिकराव कोकाटे के विभाग में किया बदलाव, कृषि से हटाकर सौंपा खेल विभाग
नागपुर में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा प्रशासनिक निर्णय लेते हुए मंत्री माणिकराव कोकाटे के विभाग में बदलाव किया है। अब कोकाटे को कृषि मंत्रालय से हटाकर खेल विभाग का प्रभार दिया गया है। वहीं, खेल मंत्री दत्तत्रेय हरणे को नया कृषि मंत्री बनाया गया है।
इस विभाग परिवर्तन को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि माणिकराव कोकाटे से जुड़ी हालिया घटना के कारण जनता में व्यापक असंतोष व्याप्त था। इस स्थिति को देखते हुए उपमुख्यमंत्री अजित पवार और अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ विचार-विमर्श के बाद मंत्रालय बदलने का निर्णय लिया गया है।
फडणवीस ने स्पष्ट किया कि फिलहाल राज्य मंत्रिमंडल में किसी और बड़े फेरबदल की कोई योजना नहीं है। उन्होंने साथ ही इस बात से भी इनकार किया कि धनंजय मुंडे के मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर कोई चर्चा चल रही हो।
साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को कड़ी चेतावनी भी दी है। फडणवीस ने कहा, “अगर भविष्य में कोई भी मंत्री या पदाधिकारी गैरजिम्मेदाराना व्यवहार करता है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। हम जनता की सेवा के लिए यहां हैं और उनका विश्वास बनाए रखना हमारा दायित्व है। हर किसी को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेना होगा।”
फडणवीस का यह संदेश स्पष्ट है कि अब प्रशासनिक अनुशासन में ढील नहीं दी जाएगी और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे।