Headline
चंद्रपुर: गणेश विसर्जन स्थल का निरीक्षण, पुलिस अधीक्षक और नगर उपायुक्त रहे मौजूद
विदर्भ में सितंबर में सामान्य से अधिक बारिश की संभावना, मौसम विभाग का पूर्वानुमान जारी
महाराष्ट्र में आरक्षण पर टकराव तेज, नागपुर में ओबीसी समाज का जोरदार हल्लाबोल
नागपुर सड़क सुधार: मनपा ने NIT को दिया 6 लाख का मटेरियल, 45 लाख की राशि अब भी बकाया
नागपुर: गणेशपेठ में कुएं से मिला सिर और हाथ रहित कंकाल, इलाके में फैली दहशत
गोंदिया में भीषण सड़क हादसा: बस-ट्रक की टक्कर में 6 यात्री गंभीर रूप से घायल, 6 महीने का बच्चा भी जख्मी
नागपुर सहित पूर्वी विदर्भ में 27 से 29 अगस्त तक भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
नागपुर: बप्पा के निर्माल्य से बनेगी जैविक खाद, शहर के बगीचों में लौटेगी हरियाली; मनपा के निर्माल्य रथों का आयुक्त ने किया उद्घाटन
गणपति बाप्पा मोरया: ढोल-नगाड़ों के साथ बाप्पा निकले भक्तों संग, उपराजधानी नागपुर में गणेशोत्सव की धूम

ठंडे बस्ते में गया ऐतिहासिक ज़ीरो माइल का विकास, 48 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर अब तक नहीं मिली मंज़ूरी

ठंडे बस्ते में गया ऐतिहासिक ज़ीरो माइल का विकास, 48 करोड़ रुपये के प्रस्ताव पर अब तक नहीं मिली मंज़ूरी

ज़ीरो माइल का विकास अधर में लटका, 48 करोड़ के प्रस्ताव को अब तक नहीं मिली हरी झंडी

नागपुर।
ऐतिहासिक और भौगोलिक दृष्टि से देश का केंद्र माना जाने वाला नागपुर का ज़ीरो माइल परिसर विकास की राह देख रहा है। चार महीने पहले इस धरोहर के संरक्षण और सौंदर्यीकरण को लेकर नागपुर महानगरपालिका (मनपा) की ओर से तैयार किया गया विस्तृत परियोजना प्रस्ताव (DPR) ठंडे बस्ते में पड़ा है। इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन को भेजे गए 48 करोड़ रुपये के सीएसआर फंड के प्रस्ताव पर भी अब तक कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिला है।

मनपा ने इस विकास कार्य को सीएसआर के तहत पूरा करने की योजना बनाई थी और इसके लिए इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन से आर्थिक सहायता की उम्मीद की जा रही थी। हालांकि, प्रस्ताव भेजे जाने के बाद भी निगम को कोई ठोस जवाब नहीं मिला है। यदि सीएसआर फंड की व्यवस्था नहीं हो पाती है, तो मनपा राज्य सरकार से धन की मांग करने की योजना बना रही है।

इस बीच विधानभवन विस्तार परियोजना ने ज़ीरो माइल परिसर के समीप स्थित त्रिकोणी पार्क की जमीन को भी प्रभावित किया है, जिसे फिलहाल पार्किंग हेतु आरक्षित किया गया है। जानकारी के अनुसार, यह जगह अब विधानभवन परिसर में शामिल की जा सकती है, जिससे ज़ीरो माइल का प्रस्तावित क्षेत्र सीमित हो सकता है।

चार महीने पहले मनपा आयुक्त की अध्यक्षता में एक बैठक में हैरिटेज कमेटी की उपस्थिति में ज़ीरो माइल के विकास का प्रस्ताव रखा गया था। इसमें परिसर के सौंदर्यीकरण, यातायात प्रबंधन, प्रकाश व्यवस्था और सार्वजनिक सुविधाओं के उन्नयन जैसे कार्य शामिल थे। लेकिन इस दिशा में किसी तरह की ठोस कार्रवाई या प्रगति अब तक सामने नहीं आई है।

ऐसे में यह ऐतिहासिक स्थल, जो नागपुर की पहचान का प्रतीक है, फिलहाल उपेक्षा का शिकार होता दिखाई दे रहा है। स्थानीय नागरिक और इतिहासप्रेमी इस स्थिति को लेकर चिंता जता रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि ज़ीरो माइल के गौरव को पुनर्स्थापित करने के लिए त्वरित निर्णय और कार्रवाई की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top