Headline
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा
मुख्यमंत्री फडणवीस का ऑपरेशन क्लीनअप: अवैध बांग्लादेशियों की ब्लैकलिस्ट तैयार, फर्जी दस्तावेज़ होंगे रद्द
उपराजधानी नागपुर में बेमौसम बारिश की दस्तक; सुबह से जारी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया
नागपुर: भाई दूज मनाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खापरी मार्ग पर हुई दुर्घटना
धंतोली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एमडी पाउडर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, ₹8.73 लाख का माल जब्त
काछीपुरा में BKC की तर्ज़ पर बनेगा भव्य व्यावसायिक केंद्र; नितिन गडकरी ने 20 अंतरराष्ट्रीय मार्केट और 4 स्पोर्ट्स सेंटर की घोषणा की
उपराजधानी नागपुर में मौसम का मिजाज बदला, शाम को झमाझम बारिश से गर्मी से मिली राहत
यूपी: संभल में चलती कार में लगी भीषण आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान

अकोला: शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय की औषधि खिडकियों पर घंटों की कतारें, मरीज बेहाल

अकोला: शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय की औषधि खिडकियों पर घंटों की कतारें, मरीज बेहाल

अकोला GMCH में दवा के लिए मरीजों की लंबी कतारें, अव्यवस्था से इलाज के बाद भी बेहाल

अकोला: शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय एवं रुग्णालय (GMCH) में इन दिनों दवा वितरण व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई नजर आ रही है। विशेषकर बारिश के मौसम में वायरल, सर्दी-बुखार और अन्य संक्रमणों के कारण अस्पताल में मरीजों की संख्या में जबरदस्त वृद्धि हुई है। इस बढ़ती भीड़ का सबसे अधिक असर औषधि वितरण केंद्र पर देखने को मिल रहा है, जहां मरीजों को घंटों इंतजार करना पड़ रहा है।

सोमवार दोपहर को GMCH परिसर में स्थित दवा वितरण खिडकियों के बाहर भारी भीड़ देखी गई। पुरुष, महिला, वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांग मरीज डॉक्टर की पर्ची के साथ दवा लेने के लिए लंबी कतारों में खड़े थे। अस्पताल में फिलहाल कुल चार खिडकियां चालू हैं — जिनमें अलग-अलग वर्गों के लिए अलग व्यवस्था है — लेकिन भीड़ के अनुपात में यह पूरी तरह अपर्याप्त साबित हो रही है।

अव्यवस्था का सबसे ज्यादा खामियाजा उन मरीजों को उठाना पड़ रहा है जो पहले ही शारीरिक रूप से कमजोर हैं। बुजुर्ग, महिलाएं, छोटे बच्चों के साथ आए अभिभावक और दिव्यांग लोग घंटों तक खड़े रहने को मजबूर हैं। कई बार भीड़ के कारण आपसी झड़पें भी हो जाती हैं, जिससे अस्पताल का वातावरण तनावपूर्ण हो रहा है।

GMCH में प्रतिदिन सैकड़ों मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं, लेकिन इलाज के बाद की दवा व्यवस्था मरीजों को और अधिक परेशान कर रही है। समय पर दवा न मिल पाने से उपचार प्रक्रिया प्रभावित हो रही है।

मरीजों और उनके परिजनों ने अस्पताल प्रशासन से मांग की है कि औषधि वितरण खिडकियों की संख्या बढ़ाई जाए और अतिरिक्त स्टाफ की व्यवस्था की जाए। साथ ही, ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिसमें बुजुर्गों और दिव्यांगों को प्राथमिकता मिले।

प्रशासन से अपेक्षा की जा रही है कि बढ़ते दबाव को देखते हुए जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि रोगियों को राहत मिल सके और अस्पताल की सेवा व्यवस्था प्रभावी रूप से संचालित हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top