बार में बैठकर सरकारी फाइलों की जांच कर रहे PWD अधिकारी निलंबित, उप-मंडल अभियंता देवानंद सोनटक्के पर गिरी गाज
बार में फाइलों पर हस्ताक्षर करना पड़ा महंगा, PWD उप-मंडल अभियंता देवानंद सोनटक्के निलंबित
नागपुर: नागपुर के एक बार में बैठकर सरकारी फाइलों की समीक्षा और उन पर हस्ताक्षर करने वाले लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। गढ़चिरौली जिले के चामोर्शी में तैनात उप-मंडल अभियंता देवानंद सोनटक्के पर यह अनुशासनात्मक कार्रवाई वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर की गई है।
कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें देवानंद सोनटक्के नागपुर के एक बार में अन्य दो लोगों के साथ शराब पीते हुए महाराष्ट्र सरकार की गोपनीय फाइलों पर काम करते नजर आए। वीडियो के सामने आते ही हड़कंप मच गया, जिसके बाद मामले की जांच के आदेश दिए गए।
जांच में सामने आया कि ये फाइलें वास्तव में लोक निर्माण विभाग से संबंधित थीं, जिन्हें चामोर्शी से नागपुर लाया गया था। बार का सीसीटीवी फुटेज भी इस बात की पुष्टि करता है कि संबंधित अधिकारी वही हैं। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के निर्देश के बाद मामले की गहन जांच शुरू हुई और रिपोर्ट सामने आते ही सोनटक्के को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
सरकारी दस्तावेजों की गोपनीयता को लेकर यह मामला बेहद गंभीर माना जा रहा है। सार्वजनिक स्थल पर, वह भी शराब सेवन की स्थिति में, सरकारी कागजातों पर हस्ताक्षर करना सेवा नियमों का घोर उल्लंघन है। सूत्रों के अनुसार, अब इस मामले में आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।
सरकार की ओर से यह स्पष्ट संकेत है कि प्रशासनिक शुचिता से समझौता करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।