“न हनी है, न ट्रैप”, वडेट्टीवार के बयान पर बावनकुले का पलटवार – बोले, जनता को गुमराह करने की हो रही कोशिश
हनी ट्रैप पर सियासी संग्राम: वडेट्टीवार के दावे पर बावनकुले का करारा जवाब, बोले– “जनता को गुमराह करने में जुटी कांग्रेस”
अमरावती/नागपुर: महाराष्ट्र की राजनीति में इन दिनों ‘हनी ट्रैप’ को लेकर बयानबाजी तेज हो गई है। कांग्रेस नेता नाना पटोले के दावे के बाद अब विजय वडेट्टीवार ने भी इस मुद्दे को और हवा देते हुए कहा है कि एकनाथ शिंदे की सरकार हनी ट्रैप का नतीजा है और उनके पास इस बात के पुख्ता सबूत मौजूद हैं, जिन्हें समय आने पर सार्वजनिक किया जाएगा।
हालांकि, वडेट्टीवार के इस सनसनीखेज बयान पर राज्य के राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस बिना ठोस आधार के इस तरह के मुद्दे उठाकर जनता में भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है।
वडेट्टीवार का दावा:
नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए वडेट्टीवार ने कहा कि मुख्यमंत्री भले ही हनी ट्रैप जैसी किसी चीज के अस्तित्व से इनकार कर रहे हों, लेकिन सरकार और विपक्ष दोनों के पास इससे जुड़ी अहम जानकारियाँ हैं। उन्होंने कहा कि शिंदे सरकार का गठन नासिक से जुड़े एक मामले और एक खास सीडी के कारण हुआ, जो सत्ता परिवर्तन की बड़ी वजह बनी।
उन्होंने यह भी दावा किया कि इस मामले में कई वरिष्ठ अधिकारी, आईएएस और पूर्व प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि जब वे सबूत दिखाएंगे, तो “दस-बीस हजार रुपये का टिकट लगाना पड़ेगा”, और वह दृश्य केवल खास आमंत्रितों को ही दिखाया जाएगा।
बावनकुले का पलटवार:
वडेट्टीवार के बयानों पर प्रतिक्रिया देते हुए चंद्रशेखर बावनकुले ने अमरावती में कहा कि जब विपक्ष के पास जनता से जुड़ा कोई ठोस मुद्दा नहीं होता, तो वे इस तरह के ‘हनी ट्रैप’ जैसे बेबुनियाद विषयों को उछालते हैं। उन्होंने कहा, “मुख्यमंत्री ने सदन में स्पष्ट कहा है कि न कोई हनी ट्रैप है और न ही कोई साजिश। विपक्ष महज सनसनी फैलाकर राज्य को भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है।”
बावनकुले ने विपक्ष को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें राज्य के किसानों, मजदूरों और आम जनता की समस्याओं पर बात करनी चाहिए और सरकार को रचनात्मक सुझाव देने चाहिए। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “विपक्ष खुद तीन हिस्सों में बंट चुका है और एकजुटता की कमी के कारण ऐसे बेतुके बयान देकर सुर्खियों में बने रहना चाहता है।”
राजनीतिक माहौल गरम:
इस पूरे घटनाक्रम ने राज्य की राजनीति में गर्माहट बढ़ा दी है। जहां विपक्ष सत्ता पक्ष पर साजिश के तहत सत्ता परिवर्तन का आरोप लगा रहा है, वहीं सरकार इसे महज “राजनीतिक नौटंकी” करार दे रही है। आने वाले दिनों में वडेट्टीवार द्वारा वादा किए गए “सबूत” सामने आते हैं या नहीं, इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।