Headline
नागपुर में 24 घंटे में 202.4 मिमी बारिश, विदर्भ में सबसे ज्यादा; नदी-नालों में बाढ़, विहिरगांव और हुडकेश्वर से छह लोगों का रेस्क्यू
ख़राब खाने को लेकर भड़के विधायक संजय गायकवाड़, कैंटीन कर्मचारी से की मारपीट; वीडियो हुआ वायरल
एक घंटे के लिए ‘ओयो’ में कमरा क्यों बुक किया गया? मुनगंटीवार ने सरकार से पूछे सवाल
मनसे नेता मांग रहे थे टकराव वाला रूट, CM फडणवीस बोले – असामाजिक तत्व बिगाड़ सकते थे माहौल
अनैतिक संबंधों में बाधा बना पति, पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की गला घोंटकर हत्या — दोनों आरोपी गिरफ्तार
बिना अग्नि अनापत्ति प्रमाण पत्र वाले मॉल्स पर हो कार्रवाई: महाराष्ट्र अग्निशमन सेवा निदेशालय का मनपा को आदेश
किसानों के मुद्दे पर विधानसभा में विपक्ष का हंगामा; विजय वडेट्टीवार ने कर्जमाफी नहीं देने पर जताए सवाल, अजित पवार ने राजनीति करने का लगाया आरोप
उद्घाटन से पहले ही बहा भंडारा बाईपास का तटबंध, 650 करोड़ की लागत से बना हाईवे; सांसद पडोले ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
अकोला: मुर्तिजापुर के राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़ा हादसा, मिट्टी से भरा कंटेनर पलटा

ख़राब खाने को लेकर भड़के विधायक संजय गायकवाड़, कैंटीन कर्मचारी से की मारपीट; वीडियो हुआ वायरल

ख़राब खाने को लेकर भड़के विधायक संजय गायकवाड़, कैंटीन कर्मचारी से की मारपीट; वीडियो हुआ वायरल

विधायक संजय गायकवाड़ ने कैंटीन कर्मचारी के साथ की मारपीट, खराब खाने को लेकर जताया आक्रोश; वीडियो वायरल

बुलढाणा/मुंबई: महाराष्ट्र विधानसभा में एक बार फिर शिवसेना (शिंदे गुट) के विधायक संजय गायकवाड़ का गुस्सा सुर्खियों में आ गया है। इस बार वजह बनी कैंटीन में परोसा गया खराब खाना, जिसे लेकर गायकवाड़ ने न सिर्फ तीखी प्रतिक्रिया दी बल्कि कैंटीन कर्मचारी के साथ हाथापाई भी कर डाली। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके चलते विधायक एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं।

गायकवाड़ ने मीडिया से बातचीत में बताया कि उन्होंने रात 9:30 बजे के करीब दाल-चावल और रोटी का ऑर्डर दिया था। पहला निवाला लेते ही उन्हें दाल में खराब स्वाद महसूस हुआ और दूसरा निवाला लेते ही उल्टी जैसा महसूस होने लगा। जांच करने पर दाल सड़ी हुई पाई गई। गायकवाड़ ने दावा किया कि यह कोई पहली बार नहीं है, पहले भी उन्हें कई बार घटिया खाना परोसा गया है और इस बारे में कैंटीन मालिक को चेतावनी भी दी जा चुकी थी।

उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक आवास में परोसे जा रहे इस तरह के खाने से न सिर्फ विधायकों, बल्कि आम नागरिकों की सेहत भी खतरे में है। उन्होंने कहा, “अगर हमें ऐसा खाना दिया जा रहा है तो आम लोगों को कैसा खाना परोसा जा रहा होगा?”

अपने बर्ताव को लेकर सफाई देते हुए संजय गायकवाड़ ने कहा, “खाना बेहद गंदा था, जिससे मेरा गुस्सा फूट पड़ा। इससे मेरा असली रूप सामने आ गया।” उन्होंने इस पूरे मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि वे इसे विधानसभा में उठाएंगे और साथ ही खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में भी शिकायत दर्ज कराएंगे।

विधायक गायकवाड़ के इस रवैये को लेकर जहां कुछ लोग खराब खाने के मुद्दे को गंभीरता से ले रहे हैं, वहीं उनके हाथापाई वाले बर्ताव की आलोचना भी हो रही है। अब देखना होगा कि इस मामले में प्रशासन क्या कार्रवाई करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top