अमरावती: बारिश के आगमन से किसानों में खुशी की लहर, कहीं बूंदाबांदी तो कहीं मूसलाधार बारिश
अमरावती में बारिश से किसानों के चेहरों पर मुस्कान, बुवाई को मिली रफ्तार
अमरावती: जिले में गुरुवार को मॉनसून ने पूरी तरह से अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, जिससे किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई। सुबह से ही अलग-अलग तहसीलों में कहीं रुक-रुक कर तो कहीं तेज बारिश का दौर जारी रहा। लंबे समय से बारिश का इंतजार कर रहे किसानों को अब खेती के लिए अनुकूल वातावरण मिलने लगा है।
गुरुवार को जिले की मोर्शी तहसील के काटपुर-ममदापुर क्षेत्र में दोपहर दो बजे से तीन घंटे तक मूसलधार बारिश हुई, जिससे एक किसान की मोटरसाइकिल नदी के किनारे से बह गई। हालांकि, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
जिले में मानसून ने दो दिन पहले दस्तक दी थी, और अब तक लगभग 50 प्रतिशत बुवाई का कार्य पूरा हो चुका है। बाकी किसानों को सिर्फ अच्छी बारिश का इंतजार था, जो अब पूरी होती दिख रही है। मौसम का रुख फसलों के लिए अनुकूल हो गया है, जिससे आने वाले दिनों में बुवाई के काम में तेजी आने की उम्मीद है।
धामणगांव रेलवे, नांदगांव खंडेश्वर, तिवसा, चांदूर रेलवे और वरूड जैसे क्षेत्रों में गुरुवार को अच्छी बारिश दर्ज की गई। वहीं अचलपुर, चिखलदरा, धरणी, दर्यापुर, अंजनगांव सुर्जी, अमरावती और भातकुली में बूंदाबांदी और बादलों की छाया बनी रही, जिससे मौसम ठंडा और सुहावना हो गया।
कुल मिलाकर, अमरावती जिले में बारिश ने किसानों को राहत दी है और खेती-किसानी की रफ्तार अब तेज होती नजर आ रही है।