विजय वडेट्टीवार का बावनकुले को करारा जवाब: कहा – अंग्रेजों का साथ देने वाले हमें पाकिस्तान समर्थक बता रहे
नागपुर में गरमाई सियासत: ऑपरेशन सिंदूर पर टिप्पणी को लेकर कांग्रेस-भाजपा आमने-सामने
नागपुर: कांग्रेस नेता नाना पटोले द्वारा ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को कंप्यूटर गेम बताने पर राज्य की राजनीति में उबाल आ गया है। भाजपा ने इस बयान को देशविरोधी करार देते हुए कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है, वहीं कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए भाजपा की मंशा पर सवाल उठाए हैं।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने पटोले के बयान की निंदा करते हुए कहा कि इससे यह फिर साबित हो गया है कि “कांग्रेस का हाथ पाकिस्तान के साथ” है। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर कोई कंप्यूटर गेम नहीं, बल्कि पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर की गई एक वीरता से भरी कार्रवाई है। इस पर सवाल उठाना हमारे सैनिकों के शौर्य का अपमान है।”
बावनकुले ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस विदेशों में जाकर भारत की छवि को धूमिल करती रही है और अब यही रवैया यहां भी दिख रहा है। उन्होंने नाना पटोले की मानसिकता को ‘देशविरोधी’ करार दिया और कहा कि देश ऐसे विचारों को कभी माफ नहीं करेगा।
वडेट्टीवार का पलटवार:
इस पूरे विवाद पर कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार ने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा, “जिन्होंने अंग्रेजों का साथ दिया, वे आज हमें पाकिस्तान समर्थक बता रहे हैं।” वडेट्टीवार ने नाना पटोले का बचाव करते हुए कहा कि “शब्दों में गलती हो सकती है, लेकिन सवाल सही पूछा गया है।”
वडेट्टीवार ने यह भी कहा कि भाजपा सिर्फ बयानबाज़ी कर जनता का ध्यान भटकाना चाहती है, जबकि असली मुद्दों से बच रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा हर बार देशभक्ति के नाम पर विपक्ष की आवाज़ को दबाना चाहती है।
इस बयानबाज़ी के बाद महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है, और यह साफ है कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ अब सिर्फ सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि सियासी मुद्दा भी बन चुका है।