Headline
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा
मुख्यमंत्री फडणवीस का ऑपरेशन क्लीनअप: अवैध बांग्लादेशियों की ब्लैकलिस्ट तैयार, फर्जी दस्तावेज़ होंगे रद्द
उपराजधानी नागपुर में बेमौसम बारिश की दस्तक; सुबह से जारी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया
नागपुर: भाई दूज मनाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खापरी मार्ग पर हुई दुर्घटना

नागपुर: ट्रक चालक की हत्या, ट्रांसपोर्टर और उसके साथी पर एमआईडीसी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज

नागपुर: ट्रक चालक की हत्या, ट्रांसपोर्टर और उसके साथी पर एमआईडीसी थाना क्षेत्र में मामला दर्ज

नागपुर: चोरी के शक में ट्रक चालक की पिटाई के बाद मौत, ट्रांसपोर्टर समेत दो पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

नागपुर, संवाददाता।
एमआईडीसी थाना क्षेत्र में ट्रक चालक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने ट्रांसपोर्टर समेत दो लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।

जानकारी के अनुसार, आरोपी राजेश शेषनाथ उपाध्याय (निवासी लोकमान्य नगर) और रूपेश भूरे (निवासी पारडी) के खिलाफ यह मामला दर्ज किया गया है। राजेश का ट्रांसपोर्ट व्यवसाय खरबी क्षेत्र में स्थित है, जबकि उसका गोदाम और वाहनों की पार्किंग हिंगणा रोड स्थित बंसी नगर में है।

मृतक ट्रक चालक संजय मोहने, छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) का निवासी था और पिछले तीन वर्षों से राजेश के यहां कार्यरत था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, संजय को शराब की लत थी और अपनी लत पूरी करने के लिए वह ट्रांसपोर्ट कार्यालय से बैटरी, जैक जैसे सामान चोरी करता था।

जब यह बात ट्रांसपोर्टर राजेश को पता चली, तो उसने रूपेश की मदद से संजय की जमकर पिटाई की। कुछ समय बाद संजय का शव हिंगणा रोड किनारे मिला।

शुरुआत में पुलिस ने इसे आकस्मिक मौत मानते हुए मामला दर्ज किया था, लेकिन पोस्टमार्टम में गंभीर चोटों के आधार पर हत्या की बात सामने आई। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गैर इरादतन हत्या (IPC की धारा 304) के तहत गिरफ्तार किया और आगे की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि घटना में और कौन-कौन शामिल था और क्या पिटाई के पीछे कोई अन्य कारण भी था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top