Headline
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा
मुख्यमंत्री फडणवीस का ऑपरेशन क्लीनअप: अवैध बांग्लादेशियों की ब्लैकलिस्ट तैयार, फर्जी दस्तावेज़ होंगे रद्द
उपराजधानी नागपुर में बेमौसम बारिश की दस्तक; सुबह से जारी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया
नागपुर: भाई दूज मनाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खापरी मार्ग पर हुई दुर्घटना

नागपुर: हाईवे पुलिस को बड़ी सफलता, कार से बरामद किए 60 लाख रुपये नकद

नागपुर: हाईवे पुलिस को बड़ी सफलता, कार से बरामद किए 60 लाख रुपये नकद

नागपुर: पारडी के पास हाईवे पर कार से 60 लाख नकद जब्त, नशे में धुत चार युवक हिरासत में

नागपुर, 30 मई — नागपुर जिले की हाईवे पुलिस को गुरुवार शाम एक बड़ी सफलता हाथ लगी जब पारडी (हेटी) के पास एक संदिग्ध कार की तलाशी के दौरान 60 लाख रुपये नकद बरामद किए गए। यह कार्रवाई सावनेर पुलिस थाना क्षेत्र में स्थित पाटनसावंगी हाईवे सहायता केंद्र के अंतर्गत की गई।

हाईवे चौकी की एपीआई सुहासिनी सहस्त्रबुद्धे और उनकी टीम को एक गुप्त सूचना मिली थी कि भोपाल से रायपुर की ओर जा रही एक संदिग्ध कार में भारी मात्रा में नकदी ले जाई जा रही है। सतर्क पुलिस टीम ने निगरानी बढ़ाते हुए भोपाल-नागपुर मार्ग पर सीजी 24 पी 4773 नंबर की ‘हैरियर’ कार को रोका।

जांच के दौरान कार में बैठे चार युवक नशे की हालत में पाए गए। कार की गहन तलाशी में 60 लाख रुपये नकद मिले, जिसके कोई स्पष्ट दस्तावेज या वैध स्रोत नहीं बताए जा सके। कैश बरामद होते ही युवक बार-बार अपने मोबाइल से फोन करने लगे, जिससे मामला और संदेहास्पद हो गया।

प्राथमिक जांच में पता चला है कि चारों युवक भोपाल से निकले थे और रायपुर की ओर जा रहे थे। विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए युवकों के कथित संबंध एक बाहरी राज्य के मुख्यमंत्री और एक प्रसिद्ध प्रवचनकार से भी जोड़े जा रहे हैं। हालांकि इन दावों की पुष्टि सावनेर पुलिस की जांच के बाद ही हो सकेगी।

हाईवे पुलिस की तत्परता और एपीआई सहस्त्रबुद्धे की कुशल कार्रवाई से एक बड़ी रकम संदिग्ध परिस्थिति में ले जाए जाने से पहले ही रोक दी गई। घटना की जानकारी पुलिस अधीक्षक हर्ष पोद्दार और उपविभागीय पुलिस अधिकारी अनिल मस्के को दे दी गई है। फिलहाल पुलिस नकदी के स्रोत और गंतव्य की जांच में जुटी है, और चारों युवकों से पूछताछ जारी है।

इस कार्रवाई से न सिर्फ एक बड़ा संदिग्ध लेन-देन उजागर हुआ है, बल्कि हाईवे पर बढ़ती संदिग्ध गतिविधियों को लेकर सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता भी सामने आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top