Headline
भंडारा: तेज रफ्तार कार की ई-रिक्शा से टक्कर, 9 महिला मजदूर गंभीर रूप से घायल
गणेश विसर्जन के दिन ड्रग्स तस्करी का भंडाफोड़, चंद्रपुर पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
नागपुर में श्रद्धा और धूमधाम से हो रहा श्री गणेश विसर्जन, मनपा ने की बड़ी मूर्तियों के लिए विशेष व्यवस्था, स्वच्छता पर भी जोर
विजय वडेट्टीवार के नेतृत्व में विदर्भ में ओबीसी संगठनों की बैठक, नागपुर में बड़े मार्च की तैयारी पर हुई चर्चा
अकोला: मंत्री, विधायक, सांसद और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने की पूज्य बाराभाई गणपति की पूजा
वंचित बहुजन अघाड़ी नेता राजेंद्र पाटोडे के बेटे पर चाकू से हमला, आक्रोशित समर्थकों ने आरोपी की गाड़ी को लगाई आग
महानगर पालिका आयुक्त व जिला कलेक्टर ने किया गणेश विसर्जन स्थलों का निरीक्षण
अकोला: निर्गुण नदी पुल से 105 फाटक चोरी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
अमरावती: मेलघाट में बाघ का आतंक जारी, राजदेवबाबा कैंप में मज़दूर बना शिकार, पांच महीनों में छठी घटना

‘अपनी हालत के खुद जिम्मेदार है KKR’, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का डिफेंडिंग चैंपियंस पर तीखा तंज

‘अपनी हालत के खुद जिम्मेदार है KKR’, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान का डिफेंडिंग चैंपियंस पर तीखा तंज

KKR पर एरोन फिंच का तंज, बोले—खुद की हालत के खुद ही जिम्मेदार हैं

IPL 2025 के अंतिम चरण में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) अपना आखिरी लीग मुकाबला 25 मई को दिल्ली में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी। टीम ने अब तक 13 मैचों में 12 अंक जुटाए हैं और अब वो जीत के साथ टूर्नामेंट का अंत करना चाहेगी।

हालांकि, पूरे सीजन में टीम के असंतुलित प्रदर्शन पर क्रिकेट जगत से प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने KKR की स्थिति पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि टीम अपने मौजूदा हालात की खुद जिम्मेदार है।

फिंच के मुताबिक, कोलकाता ने कई अहम मौकों पर गलत फैसले लिए और अपनी रणनीति में स्पष्टता की कमी दिखाई, जिसका खामियाजा उन्हें पूरे सीजन भर भुगतना पड़ा। अब देखना होगा कि KKR अपने आखिरी मैच में सम्मान बचा पाती है या नहीं।

प्लेऑफ से बाहर होते ही KKR पर फिंच का वार, बोले—“खुद के फैसलों ने ही टीम को इस हाल में पहुंचाया”

स्पोर्ट्स डेस्क, नई दिल्ली।
IPL 2025 में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सफर लीग स्टेज में ही थम गया है। एक ओर जहां टीम लगातार लय हासिल करने के लिए जूझती रही, वहीं अब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच ने कोलकाता की रणनीतियों पर सवाल उठाते हुए तीखा बयान दिया है।

फिंच ने स्पष्ट कहा कि केकेआर अपने मौजूदा हालात की खुद जिम्मेदार है। जिओ सिनेमा के मैच सेंटर लाइव शो पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि टीम ने पिछले सीजन की कोर यूनिट को बनाए नहीं रखा और कुछ अहम खिलाड़ियों को खो दिया, जिससे टीम की स्थिरता प्रभावित हुई।

रसेल का गलत उपयोग बना बड़ी चूक

फिंच ने ऑलराउंडर आंद्रे रसेल के उपयोग को लेकर भी KKR की रणनीति पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा, “रसेल जैसे मैच विनर को ठीक से इस्तेमाल नहीं किया गया। उसे पर्याप्त मौके नहीं मिले, जिससे टीम को बड़ा नुकसान हुआ।”

फेंके गए मौके, बिगड़ी किस्मत

एरोन फिंच ने CSK के खिलाफ मिली हार को केकेआर के लिए टर्निंग पॉइंट बताया। उन्होंने कहा कि कोलकाता उस मुकाबले को जीत सकता था, लेकिन गलत फैसलों और मौके गंवाने की वजह से टीम पिछड़ती चली गई। इसके बाद RCB के खिलाफ करो या मरो वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ, जिससे टीम प्लेऑफ की दौड़ से आधिकारिक तौर पर बाहर हो गई।

IPL 2025 में संघर्ष करती रही KKR

केकेआर के प्रदर्शन की बात करें तो सीजन की शुरुआत से ही टीम को जूझते हुए देखा गया। inconsistent बैटिंग लाइन-अप, गेंदबाज़ी में निरंतरता की कमी और रणनीतिक चूकें पूरी टीम पर भारी पड़ीं। अब जब प्लेऑफ की तस्वीर साफ हो चुकी है, केकेआर को आने वाले सीजन के लिए अपनी योजनाओं पर गहराई से काम करना होगा।

एरोन फिंच का यह बयान टीम मैनेजमेंट के लिए एक चेतावनी की तरह है कि गलतियों को सुधारने का वक्त अब आ गया है, वरना आने वाले सीजन भी इसी राह पर जा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top