रामटेक: दुधाडा गांव में युवक की हत्या, पैसों के विवाद में ली जान
नागपुर: रामटेक थाना अंतर्गत आने वाले दुधाडा गांव में पैसे के विवाद में एक युवक की धारदार हथियार से निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. इस घटना के कारण गांव में तनाव की स्थिति निर्माण हो गई है.
रामटेक के दुधाडा गांव में रहने वाले हर्षल धनराज कोटांगले का गांव में रहने वाले कुछ लोगों से पैसे का विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर गुरुवार रात 11 से 12 बजे के बीच हर्षल धनराज कोटांगले का उन लोगों से विवाद हुआ, जिसमें आरोपियों ने हर्षल कोटांगले पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया. यह घटना मृतक के घर से मात्र 20 मीटर की दूरी पर हुई.
घायल को रामटेक उपजिला रूग्नालय पहुंचाया गया, जहां स्थिति गंभीर होने के कारण घायल को मेवा हास्पिटल भेजा गया, जिसमें रास्ते में ही घायल ने दम तोड दिया. प्रकरण को लेकर रामटेक पुलिस ने घटनास्थल को सील कर दिया है, तथा रामटेक थानेदार आशाराम शेटे अपने दल बल के साथ देर रात से ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.