मेहकर विधायक सिद्धार्थ खरात का तलवार लेकर डांस करते वीडियो वायरल, शादी समारोह में दिखा नजारा – क्या होगी कानूनी कार्रवाई?
शादी समारोह में तलवार लहराते दिखे विधायक सिद्धार्थ खरात, वायरल वीडियो से खड़ा हुआ विवाद
बुलढाणा, [तारीख]: मेहकर विधानसभा क्षेत्र से उबाठा पार्टी के विधायक सिद्धार्थ खरात एक बार फिर सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में उन्हें शादी समारोह के दौरान हाथ में तलवार लेकर गाने की धुन पर थिरकते देखा जा सकता है। वीडियो सामने आने के बाद यह मामला अब चर्चा का विषय बन गया है, और सवाल उठने लगे हैं कि क्या इस पर कोई कानूनी कार्रवाई होगी?
पूर्व प्रशासनिक अधिकारी रह चुके विधायक सिद्धार्थ खरात पर कानून का अच्छा-खासा ज्ञान माना जाता है। ऐसे में लोगों का कहना है कि एक जनप्रतिनिधि द्वारा सार्वजनिक स्थल पर इस तरह का आचरण करना न सिर्फ अनुचित है, बल्कि एक गलत संदेश भी देता है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में इससे पहले भी शादी या निजी आयोजनों में हथियार लहराने के मामलों पर एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। बुलढाणा जिले से ही विधायक संजय गायकवाड़ के खिलाफ तलवार से केक काटने को लेकर मामला दर्ज किया गया था।
अब सवाल यह है कि क्या विधायक सिद्धार्थ खरात के खिलाफ भी प्रशासन वैसी ही सख्ती दिखाएगा या यह मामला महज चर्चा तक ही सीमित रहेगा? फिलहाल, इस वायरल वीडियो को लेकर प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन बढ़ते दबाव को देखते हुए कार्रवाई की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता।