Headline
सतीश शाह को अंतिम विदाई: राजेश कुमार ने दिया कंधा, रुपाली गांगुली नम आंखों से फूट-फूटकर रोईं
आचार्य प्रमोद कृष्णम का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला: कहा, “अगर CM बने तो बिहार में लागू करेंगे शरिया कानून”
IRCTC घोटाला: लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर आज से कोर्ट में ट्रायल शुरू, भ्रष्टाचार के मामलों में चलेगा मुकदमा
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा

विझिनजाम बंदरगाह के उद्घाटन पर पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, कहा – कई लोगों की नींद उड़ा देगा यह कार्यक्रम

विझिनजाम बंदरगाह के उद्घाटन पर पीएम मोदी का विपक्ष पर तंज, कहा – कई लोगों की नींद उड़ा देगा यह कार्यक्रम

विझिनजाम पोर्ट के उद्घाटन में दिखी राजनीतिक एकजुटता, पीएम मोदी ने थरूर और विजयन की मौजूदगी पर विपक्ष पर साधा निशाना

तिरुवनंतपुरम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को केरल के महत्वाकांक्षी विझिनजाम अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह का भव्य उद्घाटन किया। इस मौके पर केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर की मौजूदगी ने कार्यक्रम को खास बना दिया, लेकिन साथ ही राजनीति में हलचल भी पैदा कर दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने मंच से चुटकी लेते हुए कहा कि थरूर और विजयन जैसे विपक्षी नेताओं की इस उद्घाटन समारोह में भागीदारी से “कई लोगों की रातों की नींद हराम हो जाएगी।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि भले ही उनके इस बयान का अनुवाद सही न हुआ हो, लेकिन “जिन्हें यह संदेश देना था, वे समझ गए हैं।”

राजनीतिक मतभेदों के बीच साझा मंच

मोदी ने मुख्यमंत्री विजयन को इंडिया गठबंधन का “मजबूत स्तंभ” बताते हुए उनकी उपस्थिति को खास बताया। वहीं, कांग्रेस सांसद थरूर, जो पिछले कुछ समय से केंद्र सरकार के कुछ फैसलों की सराहना कर चुके हैं, भी इस कार्यक्रम में नजर आए। उनके इस कदम पर पहले भी कांग्रेस में असहमति के स्वर उठ चुके हैं।

देश के विकास का नया प्रतीक: विझिनजाम बंदरगाह

करीब 8,900 करोड़ रुपये की लागत से बने इस गहरे पानी के अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाह को प्रधानमंत्री मोदी ने “नये युग के विकास का प्रतीक” बताया। उन्होंने कहा कि इसका भौगोलिक स्थान इसे वैश्विक समुद्री व्यापार में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बनाता है।

उद्योग जगत और केंद्रीय मंत्री भी रहे मौजूद

इस अवसर पर अडानी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी, और भाजपा के केरल प्रमुख राजीव चंद्रशेखर भी उपस्थित रहे। मोदी ने कहा कि यह बंदरगाह न केवल केरल बल्कि पूरे देश की आर्थिक संभावनाओं को नई ऊंचाई देगा।

निष्कर्ष: एक कार्यक्रम, कई संदेश

विझिनजाम पोर्ट के उद्घाटन ने जहां केरल के बुनियादी ढांचे में मील का पत्थर जोड़ा, वहीं यह राजनीतिक दृष्टिकोण से भी कई संदेश छोड़ गया – खासकर विपक्षी एकता और केंद्र के साथ सहयोग को लेकर।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top