Headline
सतीश शाह को अंतिम विदाई: राजेश कुमार ने दिया कंधा, रुपाली गांगुली नम आंखों से फूट-फूटकर रोईं
आचार्य प्रमोद कृष्णम का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला: कहा, “अगर CM बने तो बिहार में लागू करेंगे शरिया कानून”
IRCTC घोटाला: लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर आज से कोर्ट में ट्रायल शुरू, भ्रष्टाचार के मामलों में चलेगा मुकदमा
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा

ऑस्ट्रेलिया: हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक पलटने से 30 किमी तक फैला 750 किलो मेटल, 300 से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त

ऑस्ट्रेलिया: हाईवे पर भीषण हादसा, ट्रक पलटने से 30 किमी तक फैला 750 किलो मेटल, 300 से अधिक गाड़ियां क्षतिग्रस्त

ऑस्ट्रेलिया: M1 हाईवे पर ट्रक से गिरी नुकीली धातु, 300 से ज्यादा वाहनों के टायर फटे, अफरा-तफरी मची

ऑस्ट्रेलिया के सबसे व्यस्त राजमार्गों में शुमार M1 पैसिफिक मोटरवे पर उस समय हड़कंप मच गया जब एक ट्रक से 750 किलोग्राम नुकीली धातु का मलबा फैल गया। यह हादसा सुबह के समय हुआ, जब ट्रक से गिरी धातु सड़क पर लगभग 30 किलोमीटर तक फैल गई, जिससे गुजरने वाले सैकड़ों वाहन इसकी चपेट में आ गए।

न्यू साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार, इस घटना में 300 से ज्यादा वाहनों के टायर फट गए, जिससे हाईवे पर ट्रैफिक जाम की स्थिति बन गई। घटनास्थल पर तुरंत इमरजेंसी सेवाओं को भेजा गया और सड़क की सफाई का कार्य शुरू किया गया।

हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन वाहन मालिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि ट्रक से मलबा कैसे गिरा और इसमें लापरवाही किसकी थी।

ऑस्ट्रेलिया: M1 हाईवे पर ट्रक से गिरी नुकीली धातु, 30 किमी तक फैला मलबा, 300 से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त

सिडनी: शुक्रवार सुबह ऑस्ट्रेलिया के अत्यधिक व्यस्त M1 पैसिफिक मोटरवे पर एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक ट्रक से 750 किलोग्राम (1,653 पाउंड) नुकीली धातु का मलबा सड़क पर बिखर गया। हादसे के चलते हाईवे की सिडनी की ओर जाने वाली लेन को तत्काल प्रभाव से बंद करना पड़ा।

न्यू साउथ वेल्स राज्य पुलिस के अनुसार, यह घटना सुबह के समय हुई और इसके कारण 300 से अधिक वाहनों के टायर फट गए या क्षतिग्रस्त हो गए। फिलहाल राजमार्ग का एक हिस्सा बंद है और आपातकालीन टीमें विशेष चुंबकीय उपकरणों की मदद से सड़क की सफाई में जुटी हुई हैं।

राज्य राजमार्ग गश्ती कमांडर हॉवर्ड कोलिन्स ने जानकारी दी कि, “यह सामान्य सफाई नहीं है। हमें विशेष उपकरणों की जरूरत पड़ रही है क्योंकि मलबा काफी मात्रा में और व्यापक क्षेत्र में फैला हुआ है। यह प्रक्रिया कई घंटे ले सकती है।”

बताया गया है कि धातु का मलबा लगभग 30 किलोमीटर तक फैल गया, जिससे बड़ी संख्या में वाहन प्रभावित हुए। राज्य सड़क मंत्री जेनी एचिसन ने कहा कि सरकार और निजी एजेंसियों के सभी संसाधनों को सफाई कार्य में लगाया गया है। उन्होंने इसे “राजमार्ग पर होवर करने जैसी चुनौती” बताया।

ट्रक चालक, जिसकी उम्र 46 वर्ष है, पुलिस जांच में सहयोग कर रहा है। वहीं, संबंधित ट्रांसपोर्ट कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर बयान जारी कर घटना की पूरी जिम्मेदारी ली है और हुई असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top