Headline
सतीश शाह को अंतिम विदाई: राजेश कुमार ने दिया कंधा, रुपाली गांगुली नम आंखों से फूट-फूटकर रोईं
आचार्य प्रमोद कृष्णम का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला: कहा, “अगर CM बने तो बिहार में लागू करेंगे शरिया कानून”
IRCTC घोटाला: लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर आज से कोर्ट में ट्रायल शुरू, भ्रष्टाचार के मामलों में चलेगा मुकदमा
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा

नागपुर: कन्हान में कचरा संकट गहराया, प्रशासन की लापरवाही से बिगड़े हालात

नागपुर: कन्हान में कचरा संकट गहराया, प्रशासन की लापरवाही से बिगड़े हालात

कन्हान में कचरा बना जानलेवा संकट, प्रशासन की अनदेखी से नागरिकों में बढ़ा आक्रोश

नागपुर जिले के कन्हान नगर में कचरे का संकट दिन-ब-दिन गहराता जा रहा है। नगर परिषद द्वारा घरेलू कचरे को जिस तरह से बिना किसी व्यवस्था के जुनी कामठी स्थित गाडेघाट परिसर में खुले में जलाया जा रहा है, उसने स्थानीय लोगों की परेशानी और चिंता दोनों बढ़ा दी है। जहरीले धुएं और दुर्गंध से न केवल नागरिकों का जीना दुश्वार हो गया है, बल्कि पर्यावरण को भी गंभीर नुकसान पहुंच रहा है।

सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस कचरे में खाने योग्य वस्तुओं की तलाश में भटकते आवारा मवेशी इस जहरीले कचरे को निगल रहे हैं, जिससे अब तक कई जानवरों की मौत हो चुकी है। इसके बावजूद कन्हान नगर परिषद प्रशासन इस पूरे मामले पर चुप्पी साधे बैठा है।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि बीते दो वर्षों में कचरा वर्गीकरण के नाम पर 73 लाख 80 हजार रुपये खर्च किए गए, लेकिन धरातल पर इसका कोई प्रभाव नहीं दिख रहा। न तो कचरे के उचित निस्तारण की व्यवस्था की गई और न ही स्वास्थ्य सुरक्षा के मानकों का पालन हो रहा है।

पूर्व सांसद प्रकाश जाधव, पूर्व जिला परिषद उपाध्यक्ष शरद डोनेकर और नगर परिषद उपाध्यक्ष योगेश रंगारी समेत कई नागरिकों ने प्रशासन से बार-बार शिकायत की है, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन की इस लापरवाही से आम लोगों के स्वास्थ्य पर खतरा मंडरा रहा है, वहीं नागरिकों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top