नागपुर: अविनाश भुसारी हत्याकांड में संदेह में आए आबू क्षीरसागर ने की आत्महत्या
नागपुर: अविनाश भुसारी हत्याकांड में संदेह के घेरे में आए आभास उर्फ आबू क्षीरसागर ने खुदकुशी कर ली। 26 वर्षीय आबू धरमपेठ के सैफरान हुक्का पार्लर में काम करता था और हिरणवार गैंग से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आबू पर आरोप था कि उसने हिरणवार गैंग के बंटी और बाबू को कैफे संचालक अविनाश भुसारी के बारे में भड़काया था, जिससे रंजिश बढ़ी और 14 अप्रैल को अविनाश की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की जांच में इस बात का खुलासा बंटी-बाबू से पूछताछ के दौरान हुआ। इसके बाद क्राइम ब्रांच ने आबू को पूछताछ के लिए नोटिस भी भेजा था, जिससे वह मानसिक दबाव में था।
परिजनों के अनुसार, आबू ने सोमवार रात भी खुदकुशी की कोशिश की थी, लेकिन समय रहते उसे बचा लिया गया था। मंगलवार दोपहर वह अपनी मौसी के खापरी स्थित घर गया और बाथरूम जाने का बहाना बनाकर पहली मंजिल पर कपड़े सुखाने की रस्सी से फांसी लगा ली। काफी देर तक नीचे न आने पर मौसी ने जाकर देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ था। उसे तुरंत फंदे से उतारकर एम्स ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आबू के खिलाफ मारपीट समेत कई मामले दर्ज थे। अविनाश भुसारी से भी उसकी बातचीत थी, जिससे उसके करीबी और मित्र हैरान हैं। इधर, पुलिस ने हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तार शक्ति यादव, राहुल बावने और सौरभ उर्फ मोन्या कालसर्पे को अदालत में पेश कर 30 अप्रैल तक पुलिस हिरासत में लिया है।