Headline
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा
मुख्यमंत्री फडणवीस का ऑपरेशन क्लीनअप: अवैध बांग्लादेशियों की ब्लैकलिस्ट तैयार, फर्जी दस्तावेज़ होंगे रद्द
उपराजधानी नागपुर में बेमौसम बारिश की दस्तक; सुबह से जारी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया
नागपुर: भाई दूज मनाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खापरी मार्ग पर हुई दुर्घटना

घोर लापरवाही: अधूरी सड़क पर लगा दिया ‘निर्माण कार्य पूर्ण’ का बोर्ड, इंजीनियर ने बताई पेंटर की गलती

घोर लापरवाही: अधूरी सड़क पर लगा दिया ‘निर्माण कार्य पूर्ण’ का बोर्ड, इंजीनियर ने बताई पेंटर की गलती

अधूरी सड़क पर ‘निर्माण पूरा’ का बोर्ड लगा, फरल से कौल मार्ग पर लापरवाही से ग्रामीण नाराज़

हरियाणा के फरल से कौल तक जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य में भारी लापरवाही उजागर हुई है। सड़क का काम अभी अधूरा है, लेकिन फिर भी वहां “निर्माण कार्य पूर्ण” का साइन बोर्ड लगा दिया गया है। इस अधूरी सड़क पर बिखरी बजरी के कारण वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, और कई लोग चोटिल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों में इस स्थिति को लेकर गहरी नाराजगी है। जब विभागीय अधिकारियों से सवाल किया गया, तो इंजीनियर ने इसे एक साधारण “पेंटर की गलती” बताकर मामले को टालने की कोशिश की।

अधूरी सड़क पर ‘निर्माण पूर्ण’ का बोर्ड लगा, ग्रामीणों ने जताई नाराजगी, विभाग ने पेंटर पर डाला ठीकरा

संवाद सहयोगी, पूंडरी। हरियाणा के पूंडरी क्षेत्र में फरल से कौल तक जाने वाली सड़क के निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग की कार्यशैली पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं। आश्चर्यजनक रूप से, जिस सड़क का निर्माण अभी अधूरा है, वहां “निर्माण कार्य पूर्ण” का बोर्ड पहले ही लगा दिया गया है।

बोर्ड पर साफ तौर पर लिखा गया है कि सड़क का निर्माण 23 जुलाई 2024 को शुरू हुआ और 22 जनवरी 2025 को पूरा हो गया। जबकि सच्चाई यह है कि सड़क पर अब भी बजरी और पत्थर बिखरे हुए हैं, जिससे हर दिन वाहन चालक चोटिल हो रहे हैं।

इस लापरवाही पर स्थानीय लोगों ने गहरी नाराजगी जताई है। ग्रामीणों — मेहर सिंह, गुरनाम सिंह, सुरेंद्र सिंह, कालू सिंह, गुरविंद्र सिंह, तरसेम, सुरेंद्र राणा, पिंटू राणा और नरेंद्र सिंह — का कहना है कि सड़क वर्षों से खराब हालत में है और कई शिकायतों के बावजूद इसे अधूरा छोड़ दिया गया है।

जब इस पर विभागीय प्रतिक्रिया ली गई तो कार्यकारी अभियंता वरुण कंसल ने इसे “पेंटर की गलती” करार देते हुए बोर्ड की तारीखें ठीक कराने की बात कही। हालांकि, ग्रामीणों का कहना है कि यह महज एक बहाना है और विभाग अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top