अब व्हाट्सएप पर मिलेगी मुख्यमंत्री सहायता कोष सेवा
मुख्यमंत्री सहायता कोष अब व्हाट्सएप पर उपलब्ध, सेवा को डिजिटल और सुलभ बनाने की दिशा में बड़ा कदम
मुंबई — महाराष्ट्र सरकार ने मुख्यमंत्री सहायता कोष को आम जनता के लिए और अधिक सहज और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल की है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की अध्यक्षता में सह्याद्रि अतिथिगृह में आयोजित एक समीक्षा बैठक में यह घोषणा की गई कि अब यह सेवा व्हाट्सएप के माध्यम से भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सरकार ने मेटा कंपनी के साथ एक समझौता किया है।
बैठक के दौरान यह जानकारी दी गई कि 5 दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 के बीच 7,658 जरूरतमंद मरीजों को कुल 67.62 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी गई है। इस सहायता से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे मरीजों को राहत मिली है।
मुख्यमंत्री ने बैठक में कहा कि आवेदन प्रक्रिया को और सरल बनाने के लिए सभी स्वास्थ्य योजनाओं को एकीकृत पोर्टल पर लाया जाएगा, जिससे नागरिक एक ही स्थान पर विभिन्न योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकें और आवेदन कर सकें।
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कुछ अहम निर्देश भी दिए, जैसे:
- सीएसआर समन्वय के लिए एक अलग संगठन की स्थापना,
- योजना में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) तकनीक का समावेश,
- तालुका स्तर पर “रोगी मित्रों” की नियुक्ति,
- अधिक अस्पतालों को योजना के पैनल में शामिल करना,
- मरीजों को जियो-टैगिंग के माध्यम से नजदीकी अस्पतालों की जानकारी देना,
- और एक टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर की शुरुआत।
इस समीक्षा बैठक में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और स्वास्थ्य विशेषज्ञ उपस्थित थे।
सरकार की यह पहल मुख्यमंत्री सहायता कोष को डिजिटल युग के अनुरूप बनाते हुए, जरूरतमंदों तक तेज़, पारदर्शी और प्रभावी सहायता पहुंचाने की दिशा में एक सराहनीय कदम मानी जा रही है।