Headline
सतीश शाह को अंतिम विदाई: राजेश कुमार ने दिया कंधा, रुपाली गांगुली नम आंखों से फूट-फूटकर रोईं
आचार्य प्रमोद कृष्णम का तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला: कहा, “अगर CM बने तो बिहार में लागू करेंगे शरिया कानून”
IRCTC घोटाला: लालू प्रसाद, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर आज से कोर्ट में ट्रायल शुरू, भ्रष्टाचार के मामलों में चलेगा मुकदमा
‘21वीं सदी भारत और आसियान की सदी’ — आसियान शिखर सम्मेलन में बोले PM मोदी, साझा विकास पर दिया जोर
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मेरठ में बुलडोजर एक्शन, सेंट्रल मार्केट का अवैध कॉम्प्लेक्स ध्वस्त
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा

नागपुर: अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद का 100वां विभागीय नाट्य सम्मेलन, लोककला और बाल नाट्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

नागपुर: अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद का 100वां विभागीय नाट्य सम्मेलन, लोककला और बाल नाट्य सहित सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

नागपुर में रंगमंच का महाकुंभ: 100वां विभागीय नाट्य सम्मेलन 24 अप्रैल से, फडणवीस करेंगे उद्घाटन, गडकरी रहेंगे समापन समारोह में शामिल

नागपुर: मराठी रंगमंच प्रेमियों के लिए एक खास अवसर नागपुर में दस्तक देने जा रहा है। अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद का 100वां विभागीय नाट्य सम्मेलन इस बार नागपुर में 24 से 27 अप्रैल तक आयोजित किया जा रहा है। यह चार दिवसीय भव्य आयोजन शहर के प्रतिष्ठित भट्ट सभागृह में होगा, जिसमें रंगमंच, लोककला और बाल नाट्य की बहुरंगी छटा देखने को मिलेगी।

सम्मेलन की शुरुआत 24 अप्रैल को होगी, जबकि 26 अप्रैल को सुबह 11 बजे महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे। कार्यक्रम का समापन 27 अप्रैल को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की उपस्थिति में किया जाएगा।

इस नाट्य महोत्सव की खास बात यह है कि इसमें पारंपरिक लोककलाओं, व्यावसायिक नाटकों, बाल नाट्य, संगोष्ठियों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का समावेश होगा। 26 अप्रैल को विशेष आकर्षण के तौर पर शाम 7 बजे “नाट्य दिंडी” का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरुआत ऐतिहासिक गांधी गेट, महल से होगी। इस रंगारंग शोभायात्रा में करीब 900 कलाकार भाग लेंगे, जिनमें मराठी फिल्म और टीवी जगत के लोकप्रिय चेहरे भी शामिल रहेंगे।

अखिल भारतीय मराठी नाट्य परिषद के अध्यक्ष और प्रसिद्ध अभिनेता प्रशांत दामले ने इस सम्मेलन को नागपुर के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताते हुए शहरवासियों से अपील की है कि वे बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मराठी रंगमंच को प्रोत्साहन दें। उन्होंने कहा कि यह अवसर न केवल सांस्कृतिक समृद्धि का उत्सव है, बल्कि मराठी नाट्य परंपरा को नई पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम भी है।

यह आयोजन नागपुर को न केवल महाराष्ट्र, बल्कि देशभर के नाट्य प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना देगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top