“PM मोदी का विवादित बयान: ‘मुस्लिम भाइयों को पंक्चर नहीं बनाना पड़ता…’, वक्फ संपत्ति पर क्या कहा?”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वक्फ संपत्तियों पर अपनी राय जाहिर की। उन्होंने कहा कि यदि वक्फ बोर्ड सचमुच समाज कल्याण के कार्यों में लगा होता, तो आज देश के मुस्लिम युवाओं को पंक्चर की दुकानें नहीं खोलनी पड़तीं। उनका आरोप था कि वक्फ संपत्तियां केवल कुछ भू-माफियाओं के हित में काम कर रही हैं, जिन्होंने दलितों, पिछड़ों, आदिवासियों और विधवाओं की ज़मीनों पर कब्जा कर लिया है।
हिसार से पीएम मोदी का विपक्ष पर वार, वक्फ अधिनियम और मुस्लिम तुष्टिकरण को लेकर कांग्रेस को घेरा
आईएएनएस, हिसार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के हिसार में एक जनसभा को संबोधित करते हुए वक्फ संशोधन अधिनियम को लेकर मचे राजनीतिक घमासान पर विपक्ष को आड़े हाथों लिया। उन्होंने विरोध कर रहे दलों को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि देश की ज़मीन पर हक आम नागरिकों का है, न कि किसी विशेष धार्मिक बोर्ड का।
पीएम मोदी ने कांग्रेस को सीधी चुनौती देते हुए कहा कि अगर पार्टी वाकई अल्पसंख्यकों के साथ खड़ी है, तो अपने संगठन का अगला अध्यक्ष किसी मुस्लिम को बनाए।
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर महाराजा अग्रसेन हिसार एयरपोर्ट के नए टर्मिनल की आधारशिला रखी। साथ ही, हिसार एयरपोर्ट से पहली बार उड़ान भरने वाली फ्लाइट को अयोध्या के लिए रवाना किया गया।
अपने भाषण में पीएम मोदी ने वक्फ बोर्ड की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि यदि यह संस्थाएं वास्तव में समाज के कल्याण में लगी होतीं, तो आज मुस्लिम युवाओं को पंक्चर बनाने या छोटे-मोटे कामों पर निर्भर नहीं रहना पड़ता।
इस बयान के साथ ही उन्होंने विपक्ष को मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति से ऊपर उठने की नसीहत भी दी।