उमरेड के एल्युमिनियम कारखाने में भीषण ब्लास्ट, आठ मजदूर गंभीर रूप से घायल
उमरेड की एल्युमिनियम फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट के बाद भीषण आग, कई मजदूर झुलसे
नागपुर। जिले के उमरेड एमआईडीसी क्षेत्र में शुक्रवार शाम को उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एल्युमिनियम फॉयल और पाउडर बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ और इसके बाद भीषण आग लग गई। इस दुर्घटना में 7 से 8 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत नाजुक बताई जा रही है। सभी घायलों को इलाज के लिए नागपुर स्थित मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हादसा करीब रात साढ़े सात बजे एमएमपी नामक कंपनी में हुआ। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद आग ने तेजी से पूरी इकाई को अपनी चपेट में ले लिया। चूंकि फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में एल्युमिनियम पाउडर मौजूद था, जिससे आग बुझाने में दमकल दल को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।
पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर मौजूद रहीं। उमरेड पुलिस स्टेशन के निरीक्षक धनाजी जालक ने बताया कि एल्युमिनियम पाउडर जलने के बाद ही आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सकेगा। देर रात तक आग बुझाने का प्रयास जारी था।
आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है और प्रशासन द्वारा जांच शुरू कर दी गई है।