हनुमान जन्मोत्सव पर श्रद्धा का सैलाब: नागपुर के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़
हनुमान जन्मोत्सव पर नागपुर में उमड़ा श्रद्धा का समुंदर, मंदिरों में गूंजे ‘जय बजरंग बली’ के नारे
नागपुर। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर नागपुर शहर में भक्ति और उत्साह का अनोखा संगम देखने को मिला। तड़के सुबह से ही भक्तों की टोलियां शहर के प्रमुख हनुमान मंदिरों का रुख करती नजर आईं। तेलनखेड़ी, सीताबर्डी, महल सहित विभिन्न मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और श्रद्धालुओं ने दर्शन कर पूजा-अर्चना की।
मंदिरों में खास तौर पर हनुमान जन्मोत्सव को लेकर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। पूजा, हवन, सुंदरकांड पाठ और भजन संध्या जैसे आयोजन भक्तों को आध्यात्मिक अनुभूति से भरते रहे। रंग-बिरंगी रोशनी और फूलों से सजे मंदिरों की भव्यता श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध करती रही।
पुलिस प्रशासन ने भीड़ को नियंत्रित करने और शांति बनाए रखने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। श्रद्धालुओं में जोश इतना था कि हर कोना ‘जय श्री राम’ और ‘जय बजरंग बली’ के नारों से गूंज उठा।
जामसावली मंदिर में आधी रात से उमड़ा श्रद्धालुओं का हुजूम
पड़ोसी जिला पांडुरना के प्रसिद्ध जामसावली हनुमान मंदिर में भी जन्मोत्सव की धूम रही। रात से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। ब्रह्म मुहूर्त में की गई विशेष आरती और हनुमानजी को अर्पित 56 भोग ने माहौल को और भी भक्तिमय बना दिया।
हनुमान जन्मोत्सव पर नागपुर और आस-पास के इलाकों में देखने को मिला यह उत्सव, आस्था की जीवंत तस्वीर बन गया।