Kunal Kamra Controversy: कुणाल कामरा विवाद के बाद हैबीटैट स्टूडियो पर गिरी गाज, मालिक ने बंद करने का लिया फैसला
कॉमेडियन कुणाल कामरा एक बार फिर विवादों के केंद्र में हैं। हाल ही में उनके एक शो में महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर की गई टिप्पणी ने तगड़ा बवाल खड़ा कर दिया है। इस शो के बाद जिस स्टूडियो में परफॉर्मेंस हुई थी, वहां कुछ लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। अब खबर है कि इस घटना के बाद स्टूडियो के मालिक ने बड़ा कदम उठाते हुए एक अहम फैसला लिया है।
Kunal Kamra Controversy: पैरोडी सॉन्ग से मचा बवाल, स्टूडियो में तोड़फोड़ के बाद मालिक ने बंद किया शो, नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी आईं सामने
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हाल ही में यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ को लेकर समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया कानूनी मुश्किलों में फंसे थे, और अब स्टैंड-अप कॉमेडियन कुणाल कामरा भी विवादों के घेरे में आ गए हैं। अपने लेटेस्ट शो में कुणाल ने महाराष्ट्र की राजनीति और एकनाथ शिंदे के शिवसेना से अलग होने पर आधारित एक पैरोडी गाना गाया, जो वायरल होते ही भारी विवाद का कारण बन गया।
वीडियो सामने आने के बाद शिवसेना समर्थकों ने मुंबई के खार इलाके में स्थित हैबीटैट स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की। यही नहीं, जहां पर कामरा ने यह वीडियो शूट किया था, उस होटल पर भी हमला किए जाने की खबरें आईं। इस घटना में अब तक कई लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है।
स्टूडियो मालिक ने लिया बड़ा फैसला
इस पूरी घटना के बाद हैबीटैट स्टूडियो के मालिक ने भी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने घोषणा की है कि स्टूडियो को फिलहाल बंद किया जा रहा है। उनका कहना है कि जब तक वे एक ऐसा तरीका नहीं ढूंढ लेते जिससे कलाकारों को बिना किसी डर के मंच मिल सके और उनकी संपत्ति को खतरा न हो, तब तक शो आयोजित नहीं होंगे। उन्होंने यह भी कहा, “हम इन हमलों से हतप्रभ और बेहद दुखी हैं। कलाकार अपने कंटेंट के लिए स्वयं जिम्मेदार होते हैं, लेकिन हमें बार-बार उनके विचारों के लिए दोषी ठहराया जाता है, जैसे कि हम उन्हें बढ़ावा दे रहे हों।”
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं भी आईं सामने
मामले पर डिप्टी सीएम अजित पवार ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि किसी को भी संविधान और कानून की सीमा से बाहर जाकर अपनी बात नहीं रखनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी के विचार पुलिस या कानून व्यवस्था के लिए समस्या न बनें, इसका ध्यान सभी नागरिकों को रखना चाहिए।
वहीं मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “कुणाल कामरा को माफी मांगनी चाहिए। कॉमेडी की आजादी है, लेकिन इसका यह मतलब नहीं कि कोई भी कुछ भी बोले। अगर ये टिप्पणी जानबूझकर एकनाथ शिंदे की छवि को धूमिल करने के लिए की गई है, तो यह स्वीकार नहीं किया जा सकता। अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की सीमाएं होती हैं।”
फिलहाल इस विवाद ने महाराष्ट्र की राजनीति और कॉमेडी सर्कल दोनों में हलचल मचा दी है।