नितिन गडकरी का सख्त संदेश: “मेरे विभाग में गलती मिले तो मत छोड़ो”, टोल ऑपरेटरों को जेल भेजने की चेतावनी
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने मीडिया से अपील करते हुए कहा कि वह सरकार की खामियों को बेझिझक उजागर करें और साथ ही सकारात्मक प्रयासों की सराहना भी करें। उन्होंने स्पष्ट कहा, “अगर मेरे मंत्रालय में कोई गड़बड़ी नजर आए, तो उस पर सीधा हमला करें।” गडकरी ने मीडिया को यह भरोसा भी दिलाया कि आलोचना से ही व्यवस्था में सुधार आता है, और पारदर्शिता बनाए रखने के लिए गलतियों को सामने लाना जरूरी है।

गडकरी का साफ संदेश: गड़बड़ियों को उजागर करें, टोल ऑपरेटरों की होगी जेल यात्रा
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि समाज में सकारात्मक बदलाव की जिम्मेदारी सिर्फ सरकार की नहीं, बल्कि मीडिया और नागरिकों की भी है। उन्होंने मीडिया से आग्रह किया कि वह जहां खामियां हों, उन्हें उजागर करे, लेकिन सकारात्मक कार्यों की भी सराहना करे।
गडकरी ने दो टूक कहा कि उनके मंत्रालय में भी यदि कोई गलती या अनियमितता नजर आती है, तो मीडिया को उसे बेझिझक सामने लाना चाहिए। उन्होंने कहा, “इंसान की पहचान उसके पद से नहीं, बल्कि उसके चरित्र और आचरण से होती है।”
ठेकेदारों और टोल ऑपरेटरों को सख्त चेतावनी देते हुए गडकरी ने कहा कि किसी भी तरह की अनियमितता पाए जाने पर उन्हें ब्लैकलिस्ट किया जाएगा और दोषी टोल ऑपरेटरों को जेल भेजा जाएगा। साथ ही, उन्होंने इस बात पर अफसोस जताया कि अच्छे कामों को अक्सर नजरअंदाज कर दिया जाता है, जबकि गलतियों को ज्यादा प्रमुखता दी जाती है।