Headline
नागपुर के नंदनवन में 12 वर्षीय मासूम से दरिंदगी: एक आरोपी गिरफ्तार, दूसरा फरार
राक्षस पिता की हैवानियत: अंढेरा में दो जुड़वां बच्चियों की हत्या, सड़ी-गली लाशें बरामद
ओबीसी महासंघ अध्यक्ष बबनराव तायवाड़े ने डॉक्टर आत्महत्या मामले पर दुख व्यक्त किया, SIT गठित कर जांच की मांग की
BJP विधायक फुके का ‘कमीशन’ बम: भंडारा नगर परिषद में करोड़ों के घोटाले का दावा
मुख्यमंत्री फडणवीस का ऑपरेशन क्लीनअप: अवैध बांग्लादेशियों की ब्लैकलिस्ट तैयार, फर्जी दस्तावेज़ होंगे रद्द
उपराजधानी नागपुर में बेमौसम बारिश की दस्तक; सुबह से जारी झमाझम बारिश, मौसम विभाग ने 28 अक्टूबर तक येलो अलर्ट जारी किया
नागपुर: भाई दूज मनाने जा रहे पिता-पुत्री की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, खापरी मार्ग पर हुई दुर्घटना
धंतोली पुलिस की बड़ी कार्रवाई: एमडी पाउडर के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार, ₹8.73 लाख का माल जब्त
काछीपुरा में BKC की तर्ज़ पर बनेगा भव्य व्यावसायिक केंद्र; नितिन गडकरी ने 20 अंतरराष्ट्रीय मार्केट और 4 स्पोर्ट्स सेंटर की घोषणा की

अमेरिका में भारतीय छात्रों पर कार्रवाई के बाद विदेश मंत्रालय की चेतावनी: ‘स्थानीय कानूनों का करें पालन’

अमेरिका में भारतीय छात्रों पर कार्रवाई के बाद विदेश मंत्रालय की चेतावनी: ‘स्थानीय कानूनों का करें पालन’

अमेरिका में पढ़ाई कर रहे भारतीय छात्रों पर हालिया कार्रवाई को लेकर विदेश मंत्रालय ने चिंता जताई है। जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी के छात्र बदर खान सूरी को हमास के समर्थन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जबकि कोलंबिया यूनिवर्सिटी की छात्रा रंजनी श्रीनिवासन का वीजा रद्द कर दिया गया।

इन घटनाओं पर प्रतिक्रिया देते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारतीय नागरिकों को विदेश में रहते हुए स्थानीय कानूनों का पालन करना चाहिए। मंत्रालय ने सभी छात्रों और प्रवासियों को सतर्क रहने और कानून के दायरे में रहकर अपनी गतिविधियों को अंजाम देने की सलाह दी है।

अमेरिका में भारतीय छात्रों पर कार्रवाई को लेकर विदेश मंत्रालय की प्रतिक्रिया, कहा – स्थानीय कानूनों का करें पालन

नई दिल्ली। अमेरिका में हाल ही में दो भारतीय छात्रों पर हुई सख्त कार्रवाई के बाद विदेश मंत्रालय ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए छात्रों को सतर्क रहने और स्थानीय कानूनों का पालन करने की सलाह दी है।

जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में पोस्टडॉक्टरल फेलो बदर खान सूरी को हमास के कथित समर्थन और “दुष्प्रचार फैलाने” के आरोप में अमेरिकी होमलैंड सिक्योरिटी ने हिरासत में लिया है। वहीं कोलंबिया यूनिवर्सिटी की छात्रा रंजनी श्रीनिवासन का वीजा रद्द कर दिया गया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि दोनों छात्रों ने अब तक अमेरिका स्थित भारतीय दूतावास से किसी प्रकार की सहायता के लिए संपर्क नहीं किया है।

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि मंत्रालय की ओर से आव्रजन नीति में कोई दखल नहीं दिया जा सकता, लेकिन भारतीय नागरिकों को हमेशा स्थानीय नियमों और कानूनों का सम्मान करना चाहिए। इस घटनाक्रम के बाद विदेश मंत्रालय ने सभी भारतीय छात्रों से विदेशों में जिम्मेदार व्यवहार अपनाने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top