औरंगजेब की कब्र पर सरकार क्यों नहीं ले सकती बड़ा फैसला? जानिए मकबरे का विशेष दर्जा
औरंगजेब के मकबरे पर देश में भारी सियासत हो रही है. कई संगठन चाहते हैं कि कथित तौर पर हिंदुओं पर अत्याचार कर चुके मुगल बादशाह की कोई यादगार नहीं रखी जानी चाहिए. महाराष्ट्र के संभाजीनगर स्थित इस कब्र को सरकारी संरक्षण मिला हुआ है, और राज्य सरकार चाहकर भी मकबरे से सुरक्षा नहीं हटा सकती.
औरंगजेब के मकबरे पर बढ़ता विवाद, सरकार क्यों नहीं ले सकती कोई बड़ा फैसला?
पिछले कुछ हफ्तों से मुगल बादशाह औरंगजेब के नाम पर देशभर में बवाल मचा हुआ है। नागपुर में इस मुद्दे को लेकर हिंसा तक भड़क चुकी है। कई धार्मिक संगठनों और राजनीतिक दलों के बीच इसे लेकर मतभेद नजर आ रहे हैं।
हालांकि, औरंगजेब के मकबरे को “मॉन्युमेंट ऑफ नेशनल इंपॉर्टेंस” का दर्जा प्राप्त है, जिससे इसे सरकारी संरक्षण मिला हुआ है। महाराष्ट्र सरकार चाहकर भी इसे डिनोटिफाई नहीं कर सकती, जब तक कि केंद्र सरकार इस पर कोई बड़ा फैसला न ले। इसी कारण राज्य सरकार के हाथ इस मामले में बंधे हुए हैं, जबकि विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है।