Delhi Crime: चांदनी चौक में गन प्वाइंट पर 80 लाख की लूट, फायरिंग कर व्यापारी से बैग छीन ले गए बदमाश
चांदनी चौक में गन प्वाइंट पर 80 लाख की लूट, फायरिंग कर फरार हुए बदमाश
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के लाहौरी गेट थाना क्षेत्र में एक अंगड़िया व्यापारी से 80 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। बदमाशों ने पहले फायरिंग की और फिर गन प्वाइंट पर व्यापारी से रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
घटना चांदनी चौक के हवेली हैदर कुली इलाके में 17 मार्च की शाम को हुई। लूट की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि एक बदमाश टोपी पहनकर व्यापारी के पीछे आता है और अचानक बंदूक निकालकर उसे धमकाता है। इसके बाद वह रुपयों से भरा बैग छीनकर फरार हो जाता है।
घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही उत्तरी जिले की पुलिस टीमें जांच में जुट गई हैं। पुलिस ने व्यापारी से पूछताछ शुरू कर दी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।