क्या एक छोटी सी गोली बनेगी Ebola Virus का इलाज? बंदरों पर सफल परीक्षण से नई उम्मीद जगी
Ebola Virus के खिलाफ कारगर साबित हो सकती है एक छोटी गोली, बंदरों पर सफल परीक्षण से नई उम्मीद
लाइफस्टाइल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास मेडिकल ब्रांच के वायरोलॉजिस्ट थॉमस गीसबर्ट और उनकी टीम ने Ebola Virus के इलाज को लेकर एक महत्वपूर्ण अध्ययन किया, जिसे ‘साइंस एडवांसेज’ पत्रिका में प्रकाशित किया गया है। इस शोध में ओबेल्डेसिविर नामक एंटीवायरल दवा का परीक्षण किया गया, जो रेमडेसिविर का ओरल फॉर्म है और जिसे पहले कोविड-19 के इलाज के लिए विकसित किया गया था।
शोधकर्ताओं ने रहसस मैकाक और साइनोमोलगस मैकाक प्रजाति के बंदरों को Ebola Virus के मैकोना वेरिएंट से संक्रमित किया। इसके बाद 10 बंदरों को रोजाना ओबेल्डेसिविर की गोली दी गई, जबकि तीन बंदरों को बिना किसी उपचार के छोड़ दिया गया। नतीजों में पाया गया कि जिन बंदरों को दवा दी गई, वे स्वस्थ रहे, जबकि बिना इलाज वाले तीनों बंदरों की मौत हो गई।
यह अध्ययन संकेत देता है कि ओबेल्डेसिविर Ebola Virus के खिलाफ एक प्रभावी उपचार बन सकता है। अब वैज्ञानिक इस दवा के मानव परीक्षण की संभावनाओं पर काम कर रहे हैं, जिससे भविष्य में इबोला जैसी घातक बीमारी के इलाज की राह खुल सकती है।