लुधियाना में एक शख्स को अपनी पत्नी पर शक था, और इस शक के चलते उसने सनक में आकर उसे मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद, आरोपी पति बच्चों को लेकर फरार हो गया।
संवाद सहयोगी, मुल्लांपुर दाखा (लुधियाना)। पंजाब के लुधियाना जिले के रायकोट रोड से गांव जांगपुर जाने वाले रास्ते पर एक झुग्गी में परिवार के साथ रहने वाले एक मजदूर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। इस अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी पति अपने दो बच्चों के साथ मौके से फरार हो गया। यह वारदात रविवार रात की बताई जा रही है। मृतक महिला की पहचान 26 वर्षीय रेनू कुमारी के रूप में हुई। रेनू के पिता चंदरादी पासवान और माता शीला देवी ने बताया कि उनका परिवार पिछले 20 वर्षों से यहां रहकर मजदूरी कर रहा था।