महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी उठापटक जारी है। चुनाव आयोग के अधिकारियों ने बीते कल यवतमाल नें शिवसेना (यूबीटी) के मुखिया और राज्य के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे का बैग चेक किया था। जिसको लेकर तरह-तरह के सवाल उठाए जा रहे थे कि आखिर चुनाव आयोग के अधिकारी बीजेपी नेताओं का सामान क्यों नहीं चेक करते हैं। इस बीच मंगलवार देर रात लातूर में केन्द्रीय मंत्री और बीजेपी नेता नितिन गडकरी का भी हेलिकॉप्टर चेक किया गया है। हालांकि इस तलाशी अभियान में उन्हें कुछ भी नहीं मिला। जिसके बाद नितिन गडकरी अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए।
