महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार मुजफ्फर हुसैन के चुनावी घोषणा पत्र के विमोचन कार्यक्रम में आए पूर्व मंत्री विधायक बालासाहेब थोरात ने कहा कि 2024 में महाराष्ट्र ने मोदी सरकार का अहंकार तोड़ दिया। अब मोदी सरकार के नारे की जगह महायुति सरकार के नारे लगा रहे हैं। कांग्रेस नेता बालासाहेब थोरात ने अपने संबोधन में महाराष्ट्र के महायुति सरकार के कार्यकाल में भ्रष्टाचार, अपराधों में वृद्धि, महंगाई आदि को लेकर जमकर खिंचाई की।
