नागपुर : सहेली का जन्मदिन मनाने के लिए गई महिला के घर से एक लाख रुपए उड़ा लिए गए. नरेंद्र नगर, अजनी निवासी पूजा संजय निघोट की सहेली का 5 नवंबर को जन्मदिन था. पूजा जन्मदिन मनाने के लिए रात 8.45 बजे सहेली के घर गई थी. रात 2 बजे वह अपने घर लौटी. इसी बीच अज्ञात आरोपी ने ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया. बेडरुम की आलमारी से एक लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया. अजनी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज किया है.
