अमरावतीः महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवारों के प्रचार के लिए शिवसेना प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव बालासाहब ठाकरे की जिले के तीन स्थानों पर सभा होगी. गुरुवार 7 नवंबर को दर्यापुर, वलगांव और बडनेरा में उद्धव ठाकरे की प्रचार सभा का आयोजन किया गया है. वलगांव में तिवसा विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र की उम्मीदवार यशोमति ठाकुर के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया है.
