नागपुर: शहर पुलिस ने अलग-अलग पुलिस टीम ने घटनास्थल पहुंचकर अमन सुखदेव गजभिये को धर दबोचा. उसके इलाकों में मंगलवार की रात चाकू लेकर धूम मचाने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अपराध शाखा की यूनिट-3 की टीम को वाठोड़ा इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान पारडीमेहबूब अशरफी मस्जिद के पास आरोपी अहफाज रहीम शेख (23 वर्ष, ताजी चौक, बाजपेयी नगर) को चाकू लेकर धूम करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार किया. तीसरे मामले में गिट्टीखदान पुलिस ने गवलीपुरा, डोंगरे आटा चक्की के पास चाकू से लैस आरोपी अनिकेत कैलास दुपारे (25) को हिरासत में लिया. इलाके में एक आरोपी के चाकू लेकर धूमधाम करने की जानकारी मिली. पास से एक चाकू जब्त किया गया. दूसरी घटना कलमना थाने के तहत बाजपेयी नगर में हुई.
